ताजमहल में शनिवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग एक लाख पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. सूर्योदय के साथ ही ताजमहल पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया. भीड़ इतनी अधिक हो गई कि ताज में एंट्री के लिए मारामारी मची रही. पुरानी मंडी चौराहा स्थित ताज के गेट पर धक्का-मुक्की हो गई. इस बीच कई विदेशी पर्यटक बच्चे और महिलाएं फंस गईं. भीड़ के कारण बच्चे बिलख उठे. बुजुर्ग पर्यटक बेहाल हो गए. भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाएं भी फेल नजर आईं.


आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल समेत सभी स्मारकों में 15 अगस्त तक पर्यटकों का नि:शुल्क प्रवेश है। इसके कारण ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। वीकेंड के कारण शनिवार को हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचे। हालांकि, भीड़ को देखते हुए ताज के मुख्य गुंबद पर पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। पर्यटक सिर्फ ताज परिसर में ही भ्रमण कर पाए। आगरा किला, एत्माद्दौला और सिकंदरा स्मारक में भीड़ रही।

शुक्रवार को किले में थी जबर्दस्त भीड़
रक्षाबंधन पर शुक्रवार को दोपहर बाद आगरा किला में जबरदस्त भीड़ रही। किले के गेट पर प्रवेश के लिए 12 कतारें लग गईं। धक्का-मुक्की के कारण कतार में लगीं कई महिलाएं गिर गईं। बच्चों की चीख-पुकार मची तो गेट पर हालात बेकाबू हो गए। एसआईएस और पर्यटन पुलिस से हालात न संभले तो थाने से पुलिस बल बुलाया गया। दोपहर ढाई बजे पुलिस ने किले में पर्यटकों का प्रवेश बंद करा दिया था।

करना पड़ा था बल प्रयोग
पांच से 15 अगस्त तक ताजमहल सहित अन्य एएसआई संरक्षित स्मारकों में नि:शुल्क एंट्री दी जा रही है। ऐसे में लगातार ताजमहल और आगरा किला पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही हैै। गुरुवार को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर ज्यादा भीड़ हो गई थी, तब पीएसी को लाठियां भांजनी पड़ गई थीं। शुक्रवार को आगरा किला पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। यहां शिवाजी प्रतिमा से अमर सिंह गेट तक 12 कतारें प्रवेश के लिए लग गईं। इससे पूरा गेट चौक हो गया। पर्यटकों की गेट पर जमा भीड़ के कारण अंदर से पर्यटक बाहर नहीं निकल पा रहे थे। एसआईएस और एएसआई के कर्मचारियों ने कतार में धक्का-मुक्की करने वालों पर लाठियां फटकारीं, पर इससे हालात और बिगड़ गए।

Posted By: Inextlive