चैत्र नवरात्र का शनिवार से शुभारंभ हो रहा है. 9 दिन भक्त व्रत रखकर मां से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे. घर और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी. इसके लिए देवी मंदिरों को सजाया-संवारा गया है. बाजार भी पूरी तरह सज चुके हैैं. नवरात्र में बाजार भी गुलजार होंगे.

आगरा। नवरात्र से पहले बाजारों में रौनक आ गई है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए। शुक्रवार को नवरात्र से एक दिन पहले ग्राहकों ने पूजा-अर्चना के सामान के अलावा फलहार का सामान खरीदा। माता को सजाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। सभी माता के लिए अच्छी से अच्छी पोशाकों के साथ आकर्षक चुनरी खरीदते नजर आए। इसलिए दिनभर श्रृंगार के सामान की दुकानों पर भीड़ लगी रही।

रेडीमेड पूजा सामग्री खरीदी
किराना व्यापारी चंदू ने बताया कि नवरात्र के लिए इस बार पूजा सामग्री के स्पेशल पैकेट तैयार किए गए हैं, जिसमें माता के श्रृंगार के साथ उनको चढ़ाए जाने वाली पूजा सामग्री को शामिल किया गया है। साथ में धूप, दीपक के साथ हवन सामग्री और चंदन चूरा भी है। ये रेडीमेड पैकेट खूब पसंद किए जा रहे हैं।

व्रत के लिए रेडीमेड थाली
बाजार में इस बार कामकाजी लोगों को व्रत खोलने में ज्यादा दिक्कत न हो, इसलिए बाजार में व्रत के लिए रेडीमेड खाना भी आसानी से मिल रहा है। संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट, एमजी रोड स्थित भगत हलवाई, देवी राम स्वीट्स आदि ने व्रत के लिए स्पेशल थाली बनाई है, जो 150 रुपए से 300 रुपए में उपलब्ध है।

व्रत के चिप्स भी मिल रहे रेडीमेड
नवरात्र पर बाजार में हर चीज रेडीमेड मिलने का चलन इतना बढ़ गया है कि अब घर में बनने वाले चिप्स भी बाजार से रेडीमेड मिलने लगे हैं। कई कुटीर उद्योग ऑर्डर लेकर नवरात्रों पर आलू और केले के चिप्स की डिलीवरी दे रहे हैं। आजकल की व्यस्त लाइफ स्टाइल में महिलाओं को भी ये तरीका काफी रास आ रहा है।

Posted By: Inextlive