1 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे दिल्ली में छात्रों से 'परीक्षा पर चर्चा संवाद
आगरा: बुधवार को एयरफोर्स स्टेशन परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय नं। 1 में प्रेसवार्ता के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश पाण्डेय ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चाÓ का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को आयोजित हो रहा है। तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में आगरा समेत देशभर के सभी जनपदों में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के माध्यम से प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है। वार्ता में जवाहर नवोदय विद्यालय आगरा के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने बताया कि अंचल क्षेत्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम प्रचार-प्रसार में जुट गई है।
आगरा से छात्र समेत दो शामिल
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के संवाद 'परीक्षा पर चर्चाÓ में शामिल होने के लिए देशभर से लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आगरा से ही समस्त केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य स्कूल्स से हजारों की संख्या में पेरेंट्स, स्टूडेंट और टीचर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आगरा से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के पेरेंट धर्मेंद्र सिंह और पेटिंग में रजिस्टर्ड क्लास 9वीं की छात्रा कामना कुमारी का चयन प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पर चर्चाÓ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुआ है। दोनों 1 अप्रैल को प्रात: 11 बजे प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचेंगे। केंद्रीय विद्यालय नं। 1 के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पूर्व में स्कूल्स और पेरेंट्स रिजल्ट पर चर्चा करते थे। प्रधानमंत्री के प्रयास से अब रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए परीक्षा से पहले तनावमुक्त माहौल में परीक्षा पर चर्चा हो रही है। केवी की टीचर डॉ। गीता प्रकाश, हर्ष शर्मा आदि इस दौरान मौजूद थे।