ढही पुरानी हवेली, दो की मौत कई गंभीर
300 वर्ष पुरानी हवेली थी
गांव उमरेठा में 300 वर्ष पुरानी तीन मंजिला हवेली बनी हुई थी। वहां से परिवार के लोग कई वर्ष पूर्व वहां से निकलकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। हवेली जर्जर अवस्था में कई वर्षो से खड़ी हुई थी। तड़के 5 बजे हवेली भरभराकर गिर पड़ी। पास में ही बने विनोद और राकेश के मकान के ऊपर धड़ाम से गिर पड़ी। ऊंची हवेली का मलवा गिरने से तो मकान पूरी तरह से ढह गए। एक मकान में सो रहे विनोद पुत्र चंद्रभान उम्र करीब 50 वर्ष सहित उनकी पत्नी इंद्रावती उम्र करीब 45 वर्ष ,पुत्र वधू लक्ष्मी पत्नी उमेश उम्र 28 वर्ष ,नातिन तान्या पुत्री विष्णु उम्र 2 वर्ष, नाती रौनक पुत्र विष्णु उम्र करीब 4 वर्ष, एवं तन्वी पुत्री विष्णु एक वर्ष मलबे में दब गए। गनीमत रही राकेश के मकान के लोग बाहर पशुओं को लेने चले गए थे, जिससे सुरक्षित बच गए।
चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आवाज सुनकर परिवार सहित गांव के लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए। तत्काल पुलिस को सूचित किया और जेसीबी मशीन बुलाकर मलबे में दबे परिवार के लोगों को निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा घायल अवस्था में सीएचसी केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया। जिसमें चिकित्सकों ने एक वर्षीय मासूम तन्वी और विनोद को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अन्य चार घायलों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। वही इलाज के दौरान रौनक की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी, तहसीलदार फतेहाबाद सतीश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बाह गौरव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ग्रामीणों ने अधिकारियों से जर्जर अवस्था में खड़ी हवेली को गिराए जाने की मांग के साथ जनहानि नुकसान को लेकर परिवार को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की जिस पर अधिकारियों द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जर्जर अवस्था में खड़ी हवेली से दहशत में ग्रामीण
उमरेठा गांव में बीते कई वर्षों से जर्जर अवस्था में खड़ी पुरानी हवेली का एक हिस्सा गिर जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की जान चली गई तो वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए साथ ही परिवार का भारी नुकसान हुआ है। विशाल हवेली का अभी भी आधे से अधिक हिस्सा जर्जर अवस्था में खड़ा हुआ है जिसे लेकर वहां आसपास बने घरों के ग्रामीण परिवारों में दहशत फैली हुई है। कहीं हवेली का दूसरा हिस्सा गिरने से हादसा ना हो जाए। जिसे लेकर प्रशासन अधिकारियों द्वारा हवेली के आसपास के घरों को खाली कराया गया है। तहसीलदार सतीश त्रिपाठी ने बताया कि हवेली को डिस्ट्रॉयड कराने के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। धनराशि स्वीकृत होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से जर्जर हवेली को गिराकर डिस्ट्रॉयड कराया जाएगा। गांव में एक अन्य हवेली और जर्जर हालत में खड़ी हुई है ग्रामीणों ने उसे भी डिस्ट्रॉयड कराई जाने की मांग की है।
हाल-चाल जानने पहुंचे विधायक एवं पूर्व मंत्रीपिनाहट.उमरैठा गांव में पुरानी हवेली गिरने से हुए हादसे में एक मासूम बच्ची सहित व्यक्ति की मौत हो गई, तो एक ही परिवार के 4 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विधायक रानी पक्षालिका सिंह एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे। एवं जनहानि को लेकर पीडि़त परिवारीजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। एवं अस्पताल के डॉक्टरों से घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के लिए बातचीत की गई। वही घटना स्थल पर उमरेठा गांव पहुंची बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह पीडि़त परिवार से मुलाक़ात की .और उच्च अधिकारियों से वार्ता करके पीडि़त परिवार की मदद को कहा।
------------------------