अब वाहनों नहीं बैठेंगी एक्स्ट्रा सवारी
आगरा(ब्यूरो)। खेरागढ़ में पांच लोगों की हादसे में मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने डग्गेमार वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले तीन में ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई में 4728 वाहनों के चालान किए गए, 2674 सवारी वाहनों से अलग से लगी सीटों को हटाने का कार्य किया गया, वहीं 1140 वाहनों से अवैध रूप से लगे बंपर को हटाया गया, कार्रवाई में 75 वाहनों को सीज किया गया, 9 हजार का जुर्माना वसूला गया।
दुर्घटना का कारण बन रहीं एक्स्ट्रा सीट्स
अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अरुण कुमार ने बताया कि सवारी वाहनों में चालक अधिक सवारी बैठाने के चक्कर में एक्स्ट्रा सीट्स लगवाते हैं, जो बाद में हादसे का कारण बनता है। ऐसे वाहनों से एक्स्ट्रा सीट्स हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वाहन जो नियमों का पालन नहीं करते, तय मानकों से अधिक सवारियों को बैठाने का कार्य करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हादसे का कारण बन रहे अवैध बंपर
वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों में अवैध रूप से बंपर लगाए गए हैं, इससे हादसे की संभावना अधिक हो जाती है। सवारी वाहनों में इस तरह के बंपर लगे हैं। पिछले तीन में अब तक एक हजार से अधिक वाहनों से बंपर हटाने का कार्य किया गया है। अक्सर देखा गया है कि रोड पर दौडऩे वाले वाहन बंपर से टकराकर फंस जाते हैं। जो हादसे का कारण बनते हैं। ऑटो या वेन में अलग से चालकों द्वारा सीटों को लगाया गया था।
-3 दिन में किए वाहनों के चालान
4728
-सवारी वाहनों से हटाईं सीटें
2674
-वाहनों से अवैध बंपर हटाए
1140
-वाहनों को किया गया सीज
75
-तीन दिन में वसूला जुर्माना
09
अवैध रूप से क्षमता से अधिक सवारियोंं को हटाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। वाहनों में अलग से सीटों को बेल्ड किया गया था, ऐसे वाहन चालकों का चालान करने के बाद जुर्माना वसूला गया है, आगे भी कार्रवाई जारी रहगी।
अरुण चंद, अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक