आप ट्रेन से ट्रेवल्स करना चाहते हैं. ऐसे में ट्रेन के डिपार्चर होने तक आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप सीट पर बैठिए अब आपका वेटिंग टिकट ट्रेन में कन्फर्म हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने आगरा कैंट को 101 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस मुहैया करा दी गई हैं. इससे टीटीई टिकट चेकिंग के साथ वेटिंग टिकट को कन्फर्म भी कर सकेंगे.

आगरा। आगरा मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप के निर्देशन में आगरा मंडल में डिजिटल पहल शुरूकी गई है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर प्रयास के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस मुहैया कराई गईं हैं। पहले ये सुविधा प्रीमियम ट्रेनों में दी गई थी। अब ये व्यवस्था सभी ट्रेनों में कर दी गई है।

मंडल में कहां कितनी मशीन
आगरा कैंट- 101
मथुरा स्टेशन-25
आगरा किला- 18
कुल 114 टीटीई को हैंड होल्डिंग टर्मिनल डिवाइस मुहैया कराई गई हैं।

जीपीएस के माध्यम से अपडेट होगा आरक्षण चार्ट
टिकट चेकिंग मशीन को नवीनतम गैजेट के साथ दिया गया है। इसके साथ ही पैसेंजर्स रिजर्वेशन चार्ट को इसके साथ ही अपलोड किया जाएगा। चूंकि यह पैसेंजर्स रिजर्वेशन चार्ट पैसेंजर्स रिजर्वेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है। जो केंद्रीय सर्वर पर समय-समय पर जीपीआरएस के माध्यम से प्रत्येक स्टेशन पर जहां ट्रेन रुकती है। वहां टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट किया जाता है। कैंसिलेशन या रिजर्वेशन आरएसी रिजर्वेशन अगेनेस्ट कैंसिलेशन का वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्री वास्तविक समय के आधार पर खाली बर्थ की उपलब्धता के बारे में एचएचटी से जांच कर सकते हैं। इससे आरएसी या प्रतीक्षा सूची के यात्रियों के लिए चलने वाली ट्रेनों में बर्थ आवंटित करने में पारदर्शिता तो आएगी साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग सकेगा।

कर सकेंगे जुर्माना
एचएचटी के उपयोग से पैसेंजर्स से अतिरिक्त किराया, जुर्माना व अन्य शुल्क वसूलने को जारी करने के लिए भी किया जा सकता है। इस बारे में आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से पैसेंजर्स को रसीद दी जा सकेगी। साथ ही एचएसटी ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रिंटेड रिजर्वेशन चार्ज ले जाने से भी रोकेगा। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आने के साथ कागज की भी बचत हो सकेगी।

Posted By: Inextlive