खुले में टॉयलेट करने वालों की अब खैर नहीं. नगर निगम शहर से येलो स्पॉट को दूर करने के लिए अभियान छेडऩे जा रहा है. इस दौरान जहां ऐसे स्पॉट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा वहीं गंदगी फैलाने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी.


आगरा(ब्यूरो)। शहर में कई स्थान ऐसे हैं, जहां टॉयलेट नहीं बने होने के बावजूद भी लोगों ने इसे यूरिनल का स्पॉट बना रखा है। इससे जहां शहर को स्वच्छ बनाने की धूमिल होती है, वहीं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी शर्मसार होना पड़ता है। इसके लिए नगर निगम की ओर से 15 सितंबर से 30 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के ऐसे खुले यूरिनल स्पॉट को दूर किया जाएगा। इस स्पॉट का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। जिसे सेल्फी वॉल या नेकी की दीवार के रूप में बदला जाएगा।

शासनस्तर से जारी निर्देश
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जाने वाली इस 15 दिवसीय ड्राइव को लेकर शासनस्तर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी व पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि शहर में स्वच्छता को लेकर लगातार नगर निगम की ओर से कदम उठाए जाते हैं। अब 15 दिन के लिए विशेष ड्राइव शुरू की जा रही है। जिसमें शहर में येलो स्पॉट को दूर किया जाएगा। इस दौरान शहर में खुले में अगर कोई टॉयलेट करते पाया गया तो नगर निगम की टीम की ओर से उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे में शहरवासियों से भी अपील की गई है कि वह शहर को स्वच्छ बनाने में अधिक से अधिक योगदान दें।


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 15 दिन के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें शहर से येलो स्पॉट को दूर किया जाएगा।
पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता, नगर निगम

खुले में टॉयलेट करने के स्पॉट को दूर कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही खुले में टॉयलेट करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
केके पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम

Posted By: Inextlive