नगर निगम के कार्यकाल को समाप्त होने में अब मात्र दो महीने का समय बचा है. दो महीने बाद चुनाव की घोषणा हो जाएगी. अब ऐसे में नगर निगम को डिजिटलाइजेशन और निगम को पेपरलेस करने की याद आयी है. शनिवार को मेयर नवीन जैन ने 100 पार्षदों 10 नॉमिनेटेड पार्षदों और 9 विधायकों को दो सांसदों और राज्यसभा सदस्य सांसद को टेबलेट का वितरण किया. इस दौरान मेयर नवीन जैन का कहना है. अब नगर निगम में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. अधिकारियों को भी डिजिटल हस्ताक्षर की सुविधा दी गई है. पार्षदों को टेबलेट मिलने से वे डिजिटल तरीके से पब्लिक के कार्यों को कर सकेंगे.

आगरा। नगर निगम का दो महीने का कार्यकाल बचा है। बड़ा सवाल ये है जब टेबलेट बांटने थे तो पहले से बांटने थे, अब दो महीने में कौन से डिजिटल जनसेवा के कार्य करेंगे। पहले हरियाली के नाम पर डिवाइडरों पर पौधरोपण किया था। रखरखाव के अभाव में दर्जनों की संख्या में पौधे दम तोड़ गए थे। इसके अलावा इससे पहले पार्षदों को टूर पर भेजकर अनावश्यक रुप से धन की बर्बादी की थी।

ई-ऑफिस पहले बाद में आयी टेबलेट की याद
नगर निगम में ई ऑफिस की कवायद पहले ही की जा चुकी है। अब मेयर को टेबलेट वितरण की याद आयी है। बता दें कि नगर निगम में अब तक 6 हजार फाइलों को डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड किया जा चुका है। ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तो टेबलेट वितरण का काम पहले ही हो जाना चाहिए था। मेयर का कहना है कि चार वर्ष तक पार्षद अपने मोबाइल से जनसेवा कर रहे थे। अब टेबलेट से जनसेवा के कार्य कर सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षदों को टेबलेट का वितरण किया गया है।

नगर निगम एक नजर में
- 16 लाख जनसंख्या नगर क्षेत्र में
- 100 वार्ड नगर निगम में
- चार जोन में बंटा हुआ है क्षेत्र
- साढ़े चार हजार नगर निगम का स्टाप
- 3.20 लाख हाउस होल्ड

Posted By: Inextlive