अब बारिश में लोगों को घर में पानी टपकने का डर नहीं सताएगा पीएम आवास योजना के निर्माण में तेजी आई है. नगरीय निकाय क्षेत्र में अभी तक 20 556 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं. पक्के मकान तैयार होने से उन्हें बारिश में भीगने से राहत मिल गई है. डूडा जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा जीओ टैगिंग से चिन्हित कर पात्रों का चयन किया गया है. बता दें कि डूडा के तहत 25443 लाभार्थियों को 1.5 लाख रुपए की प्रथम किश्त मुहैया करा दी गई है. 24351 को द्वितीय और 18296 को तीसरी किश्त मुहैया करा दी गई है. इस बारे में डूडा के सहा. परियोजना अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि भौतिक सत्यापन के बाद जिन लाभार्थियों का चयन किया गया है. उनको किश्त मुहैया करा दी गई है.

आगरा। जिले में 30886 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। जिले में नगर निगम में 11 नगर पालिका और नगर पंचायतों में कुल 46445 मकानों की डीपीआर सेंशन की गई है। जांच में 5,994 अपात्रों को भी लिस्टेड किया गया है। अब पात्रों की संख्या 40,451 रह गई है। इसमें से 39750 को प्रथम किश्त और 37435 को दूसरी किश्त मुहैया कराई गई है। 27्र504 को तीसरी किश्त दे दी गई है।

फैक्ट फिगर
-40,451 जिले में कुल पात्र
- 39750- प्रथम किश्त
- 37 435 - द्वितीय किश्त
- 27, 504 - तृतीय किश्त
- 30868- मकान बनाए गए

नगर निगम की स्थिति पर एक नजर
- 25,627 कुल चयनित पात्र
- 25443 को प्रथम किश्त जारी की गई
- 24,351 को द्वितीय किश्त जारी की गई।
- 18, 296 को तृतीय किश्त जारी की गई।
- 20,566 अभी तक मकान तैयार हुए

Posted By: Inextlive