अब ट्रेन में ट्रेवल्स करने वाले प्रत्येक पैसेंजर्स का ब्यौरा टीटीई के पास उपलब्ध रहेगा. वे ट्रेवल्स चार्ट से हर समय ऑनलाइन अपडेट रहेंगे. इसके लिए आगरा मंडल में आगरा-दिल्ली की ट्रेन में चलने वाले टीटीई को हैंड हेल्ड मशीन मुहैया करा दी गई है.


आगरा। रेलवे ने डिजिटलाइजेशन की ओर कदम बढ़ाने शुरु कर दिए है। अब हर आगे के स्टेशन पर कितनी बर्थ खाली हैं। उनकी सूचना तुरंत टीटीई को प्राप्त हो सकेगी। खाली बर्थ को अगले स्टेशन पर बुक किया जा सकेगा। टीटीई सभी चार्ट को ऑनलाइन देख सकेंगे। न ही किसी ट्रेन पर चार्ट को पहुंचाना पड़ेगा। न ही टीटीई को चार्ट को मुहैया कराना पड़ेगा। यहां तक करंट चार्ट भी टीटीई को ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इसके लिए अतिरिक्त गाड़ी पर किराए की गणना के लिए भी सहायक होगा। पैसेंजर्स की डिटेल पीएनआर के अलावा पैसेंजर्स के नाम के द्वारा भी किया जाना संभव होगा। वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ कैंसिल मोड पर गए पैसेंजर्स की भी जानकारी हो सकेगी। इसके अलावा ट्रेन में मौजूद डॉक्टर व वीआईपी की भी जानकारी हो सकेगी। फ्यूचर में यूपीआई से भुगतान की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

मंडल में ये मिली मशीनें आगरा मंडल में हैंड हेल्ड मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इस बारे में डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में 101 मथुरा में 25, आगरा फोर्ट मेें 18 इस प्रकार कुल 144 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक अमन वर्मा, सहा। वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive