अब स्कूली बच्चे पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ
आगरा(ब्यूरो)। शहर में सभी स्कूल्स, कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में 'स्वच्छ सारथी क्लबÓ का गठन किया जाएगा। स्वच्छ सारथी क्लब के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति किशोरों, युवाओं व उनके अभिभावकों के साथ ही टीचर्स की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने की भी योजना है।
शहर में शुरू की गई प्रक्रिया
नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों की ओर से स्वच्छ सारथी क्लब के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पहले स्वच्छ सारथी क्लब का गठन छीपीटोला स्थित बेनी सिंह वैदिक स्कूल में किया गया है। क्लब के गठन की प्रक्रिया एसबीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय के नेतृत्व में पूरी की गई। एसएफआई योगेंद्र कुशवाह की ओर से स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल नारायण सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे।
स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्य
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के लक्ष्यों के विषय में जागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से प्लास्टिक बैन के विषय में जनजागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को अवेयर करना।
- किशोरों व युवाओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति व्यवहारिक परिवर्तन के विषय में जन-जागरूकता फैलाना।
- स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अन्तर्गत आयोजित आईईसी गतिविधियों में प्रतिभाग करना।
पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता व प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में स्वच्छ सारथी क्लब का गठन किया जाना है। क्लब के सदस्य शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे।
केके पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वच्छ भारत मिशन