अब पैसेंजर्स को रोड या बस स्टॉप पर खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्हें तुरंत बस की सेवा मिलेगी. आगरा को 30 इलेक्ट्रिक बस मिलने से अब इनकी संख्या 90 हो गई. बसों की संख्या बढऩे के बाद अब इनको नए रूट पर चलाया जाएगा. अन्य रूट पर बसों की संख्या बढऩे से आगराइट्स को बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

आगरा। विभागीय अफसर के अनुसार एक सप्ताह में 10 बसें मिलने की उम्मीद है। बता दें कि आगरा को 100 बसें आवंटित की गई थीं। अभी इनमें से 90 बसें आगरा को प्राप्त हो चुकी हैं। बता दें कि 25 मेें से 13 चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं। अभी एमजी रोड पर 38 बसों का संचालन किया जा रहा है। नई बसों के मिलने से एमजी रोड पर इनकी संख्या 38 से बढ़ाकर 42 कर दी जाएगी ।

आगरा-टूण्डला के बीच सुगम हुआ सफर
आगरा से टूण्डला के बीच 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। ये बसें भगवान टॉकीज से टूण्डला रेलवे स्टेशन तक जाएंगी। इस बारे मेें फाउंड्री डिपो प्रभारी सारिका शर्मा ने बताया कि ये बसें आगरा कैंट, बिजलीघर और भगवान टॉकीज से संचालित की जाएगी। इनसे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

बस संचालन की ये है मौजूदा स्थिति
किस रूट पर कितनी बस
रुट का नाम बसों की संख्या
ईदगाह-कागारौल 4
आईएसबीटी-कैंट 3
भगवान-कैंट 8
दयालबाग-कैंट 3
भगवान -रोहता 8
एयरपोर्ट 1
सिद्धबाबा मंदिर 1
बरहन कैंट 1
एत्मादपुर-कैंट 3
कैंट-सिकंदरा नाइट 1
कैंट-टेड़ी बगिया नाइट 1
पश्चिमपुरी-टेड़ी बगिया 3
बल्केश्वर-रोहता 4
बिजलीघर-अवधपुरी 2
आगरा दर्शन 2
आंवलखेड़ा-कैंट 1
बिजलीघर-अछनेरा 2
आईएसबीटी-छलेसर 2
खंदारी कैंपस-बिजलीघर 2
कैंट-शमशाबाद 4
आगरा-टूण्डला 5

फैक्ट फाइल
- कुल संचालित बस- 61
- कुल किमी। 11044
-कुल ट्रिप- 960
- कुल रुट- 21
- जिले की जनसंख्या- 48 लाख
- कुल चार्जिंग प्वाइंट- 13

Posted By: Inextlive