अब एक पिलर पर बनेगा मेट्रो स्टेशन
यहां होगा नई तकनीक का प्रयोग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आगरा में दूसरे कॉरिडोर में लोगों की सहूलियत के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अब केवल मीडियन में पिलर तैयार ऐलिवेटिड स्टेशनों बनाए जाएंगे। शहर में एमजी रोड पर दूसरे कॉरिडोर के पहले 7 स्टेशन (आगरा कैंट से संजय प्लेस तक) के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया के पूरा होते ही जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।
अभी इस तरह निर्माण
अभी 3 ग्रिड में पिलर का निर्माण कर ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाता है। इस तकनीक में पहले तीन ग्रिड में स्टेशन के आकार के अनुसार पिलर का निर्माण किया जाता है। उसके बाद प्रत्येक ग्रिड में हॉरिजॉन्टल बीम का निर्माण कर कॉनकोर्स और उसके प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण किया जाता है। यूपी मेट्रो द्वारा कॉन्कोर्स निर्माण के लिए डबल टी गर्डर का प्रयोग किया जाता है। वहीं, सिंगल पिलर तकनीक में एक ग्रिड (मध्य ग्रिड) में ही पिलर्स का निर्माण कर स्टेशन तैयार किया जाता है।
सिंगल पिलर से जगह कम घिरेगी
सिंगल पिलर तकनीक के स्टेशन निर्माण के लिए पिलर के सबसे ऊपरी हिस्से में ज्यादा लंबी बीम लगाई जाती है। जो कोनकोर्स और प्लेटफॉर्म, दोनों के ढांचे को दोनों तरफ से सहारा देने में सक्षम होती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह तकनीक बेहद कारगर रहती है। इससे जगह कम घिरेगी। साथ ही आसानी से इसका निर्माण हो जाएगा। शहर में ट्रैफिक भी कम प्रभावित होता है।
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलेक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्क)
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुलतानगंज
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्री नगर
नवीन गल्ला मंडी
कालिंदी विहार