अब डरेंगी नहीं, लडेंगी बेटियां, मनचलों के लिए करें यह उपाय
आगरा(ब्यूरो)। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली हर कॉल का बाकायदा रिकॉर्ड रखा जाता है। 1090 पर कॉल करने पर फोन कॉल उस जिले में बनाए गए सेंटर पर रिसीव की जाती है। आगरा में 1090 का सेंटर लखनऊ में है। यहां आने वाली फोन कॉल को सुनने के बाद उसे संबंधित जिले और वहां से संबंधित थाने को प्रेषित कर दिया जाता है।
वीमेन, गल्र्स को किया अवेयरमहिला संबंधी क्राइम में कमी लाने एवं अवेयर के लिए हरी झण्डी दिखाकर कमिश्नर डॉ। प्रीतिदंर सिंह ने टीम को रवाना किया। वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090 कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टूडेंट्स को अवेयर किया। स्कूल, कॉलेजों समेत अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर वीमेन, गल्र्स को क्राइम से बचाव, अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर, कानून व सुरक्षा के प्लेटफॉर्म की जानकारी देकर किया जा रहा अवेयर किया।
लखनऊ की टीम करेगी अवेयर
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा, वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090 टीम शुभारंभ किया। टीम के माध्यम से प्रदेश के जनपदों में महिलाओं, बालिकाओं एवं लोगों को सुरक्षा संबंधी बनाए गए कानून व सुरक्षा के प्लेटफॉर्म की जानकारी देते हुए अवेयर किया जा रहा है।
इस प्रदेशव्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम का प्रारंभ गुरुवार को कमिश्नरेट आगरा से किया गया। इसमें छह सदस्यों की टीम 8 दिवस के लिए कमिश्नरेट आगरा को भेजी गई है। टीम में पुलिस, प्रचार-प्रसार कलाकार एवं वीमेन पावर लाइन 1090 का शामिल है।
इन स्थानों पर एक्टिव रही टीमवीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, एंटी रोमियो द्वारा डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी खन्दारी परिसर जेपी सभागार, सेंट जार्ज इंट कॉलेज थाना हरीपर्वत, शिवालिक कैम्ब्रिज इंटर कॉलेज थाना जगदीशपुरा, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम थाना सदर, सेल्फी प्वाइंट थाना ताजगंज में हजारों स्टूडेंट्स, महिलाओं को क्राइम की जानकारी दी। सुरक्षा, बचाव एवं कानून व सुरक्षा के प्लेटफॉर्म एवं महिला हेल्पलाइन 1090 से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक एंटी रोमियो रंजना गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ इतुल चौधरी, प्रभारी महिला थाना पंवार उपस्थित रहे।
एक राज्य, एक नंबर 1090
-कोई भी पीडि़त महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अपनी कंप्लेन नंबर पर दर्ज करवा सकती हैं।
-शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
-पीडि़ता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी आफिस में नहीं बुलाया जाएगा।
-हेल्पलाइन में हर हाल में महिला पुलिस अधिकारी ही पीडि़ता की शिकायत दर्ज करेगी।
-महिला पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठ पुरूष पुलिस कर्मियों को पीडि़त की केवल उतनी ही जानकारी या सूचना उपलब्ध करवाएगी।
-कॉल सेंटर दर्ज शिकायत पर तब तक काम करता रहेगा, जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती।
कॉपी, रजिस्टर, पेन, घड़ी भी हमारी सुरक्षा कर सकती हैं ये तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था। सेल्फ डिफेंस की इस कार्यशाला में पता चला कि किस प्रकार अपनी इन चीजों को मैं हथियार बना सकती हूं।
मान्या शर्मा हर किसी के लिए जरूरी
हर लड़की के लिए सेल्फ डिफेंस की जानकारी जरूरी है ताकि वो जब भी मुश्किल में हो तो खुद अपनी सुरक्षा कर सके।
एलिस सहेलियों को भी बताऊंगी
पुलिस के नाम से ही डर लगता था लेकिन आज इस कार्यशाला में पता चला कि किस प्रकार हम अपनी पहचान गोपनीय रखकर भी शिकायत कर सकते हैं। इसके बारे में अपनी सहेलियों को भी बताऊंगी।
महिनूर खान नहीं सहेंगे अपराध
अपराध करने वाले से अपराध सहने वाला बड़ा गुनहगार होता है। लड़कियों को लोग हमेशा कमज़ोर समझते हैं, लेकिन वो कमज़ोर होती नहीं। आज मुझे इस बात का पता चल गया कि पुलिस हमारी सहायता के लिए हर कदम पर खड़ी है।
अमृषा शर्मा
थाने में आने वाली महिलाओं, गल्र्स को इसकी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही महिला उत्पीडऩ के मामलों को संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण कराया जाता है।
डेजी पवार, थाना प्रभारी महिला
एंटी रोमियो एस्क्वॉयड की टीम सार्वजनिक स्थानों पर अलर्ट मोड़ पर रहती है, टीम द्वारा लोगों को अवेयर भी किया जाता है। इसके साथ ही 1090 का इस्तेमाल कैसे करें इसकी भी जानकारी शेयर की जाती है।
डॉ। रंजना गुप्ता, प्रभारी एंटी रोमियो
लखनऊ से कमिश्नरेट आगरा पहुंची छह सदस्यों की की टीम ने शहर और देहात में महिला हेल्पलाइन को लेकर अवेयर किया है। जिसमें स्कूली स्टूडेंट्स और वीमेंस को अवेयर किया जा रहा है। इस संबंध मेंं आम टीम को रवाना किया गया।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर