अब ताज पर सभी विदेशी पर्यटकों को मिलेेंगे शू कवर
आगरा(ब्यूरो)। कमिश्नरी सभागार में बुधवार दोपहर पथकर सलाहकार समिति की 34वीं बैठक कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमिश्नर ने ताजमहल के पास उचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। ताजगंज में सफाई व्यवस्था का हाल खराब है। नालियां सिल्ट से भरी रहती हैं और उनकी उचित सफाई नहीं की जाती है। पथकर सलाहकार समिति की 33वीं बैठक की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ताजगंज परियोजना के अनुरक्षण, आगरा किला के सामने पार्किंग के विकास, ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों को वेलकम किट का वितरण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के माध्यम से कराने, स्मारकों पर सूचना बोर्ड व मार्गदर्शक बोर्ड लगाने, पर्यटन सूचना केंद्र बनाने समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। फरवरी में हुई जी-20 की बैठक के समय कराए गए कार्यों के भुगतान के निर्देश दिए गए। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए सचिव गरिमा ङ्क्षसह, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र और उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार मौजूद रहे।
पथकर से मिले 26.93 करोड़ रुपए
वित्तीय वर्ष 2022-23 में एडीए को पथकर से 26.93 करोड़ रुपए मिले। उसके पास 1.44 करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के शेष थे। पथकर सलाहकार समिति की 13 फरवरी, 2014 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इनर ङ्क्षरग रोड को 13.60 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14.11 करोड़ रुपए व्यय हुए।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पथकर सलाहकार समिति की बैठक 10 मिनट ही चली। समिति का सदस्य होने के नाते उन्हें कुछ मुद्दे रखने थे, लेकिन इसके लिए उन्हें समय नहीं मिल सका।
ताजमहल के पास उचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ताज पर ऑनलाइन टिकट लेने वाले विदेशी पर्यटकों को भी अब शू कवर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अमित गुप्ता, कमिश्नर, आगरा