Agra breaking: ताज की डिस्पेंसरी में ग्लूकोमीटर तक नहीं मिला, हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक
आगरा(ब्यूरो)। ताजमहल में सोमवार दोपहर 12 बजे 71 वर्षीय विदेशी टूरिस्ट जराद की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में ले जाया गया। यहां टूरिस्ट की स्थिति को देखते हुए लोगों ने ब्लड शुगर चेक करने को कहा। डिस्पेंसरी में ग्लूको मीटर तक नहीं था। पिछले दिनों भी इंस्ट्रूमेंट नहीं होने की वजह से टूरिस्ट का ब्लड प्रेशर चेक नहीं किया जा सका था। इसके बाद टूरिस्ट को एडीए की एंबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल भिजवाया गया। वहां जांच में टूरिस्ट का ब्लड प्रेशर कम निकला। साथ ही तीन-चार दिन से सर्दी से पीडि़त होने की जानकारी सामने आई। यहां ओआरएस के साथ ही अन्य दवाएं उसे दी गईं। प्राथमिक उपचार के बाद टूरिस्ट वापस चला गया। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में ग्लूको मीटर व बीपी इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध नहीं होने की जांच कराई जाएगी। सभी उपकरण डिस्पेंसरी में उपलब्ध कराए जाएंगे।
नहीं है उचित व्यवस्था
आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारकों में टूरिस्टों के बीमार पडऩे की स्थिति में उपचार की व्यवस्था नहीं है। फतेहपुर सीकरी में 21 सितंबर को तुर्की सुल्ताना महल की रेङ्क्षलग निकलने से गिरी फ्रेंच महिला टूरिस्ट एस्मा की मौत होने के बाद ताजमहल पूर्वी गेट स्थित कोठरी में डिस्पेंसरी खोली गई थी। ताजमहल व फतेहपुर सीकरी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाएं अब तक नहीं हैं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ ताजमहल पर देशी-विदेशी टूरिस्ट आते हैैं। ऐसे में यहां पर टूरिस्ट्स के लिए इमरजेंसी में मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए।
- राकेश चौहान, प्रेसिडेंट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ताजमहल आने वाला टूरिस्ट अपने साथ में अच्छी-बुरी यादें ले जाते हैैं। यदि उनके लिए सुविधाओं की कमी होगी तो निगेटिव फीडबैक ही जाएगा।
- मनीष अग्रवाल, पूर्व चैैंबर प्रेसिडेंट - 25 नवंबर 2023- नीदरलैैंड की महिला टूरिस्ट की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
- 15 नवंबर को बंगाल से आए टूरिस्ट का बीपी लो हो गया, हॉस्पिटल भेजना पड़ा
- 05 नवंबर 2023- फ्रेंच टूरिस्ट की नौबतखाने के पास गिरने से पैर की हड्डी टूट गई। उसे हॉस्पिटल भेजना पड़ा.