भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति द्वारा एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और एमएलसी विजय शिवहरे के आवास पर प्रदर्शन किया गया.


आगरा (ब्यूरो)। पदाधिकारियों ने हल्ला-बोल कार्यक्रम के तहत ढोल-नगाड़े और मंजीरों के साथ नारेबाजी की। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने सीएम से 25 सितंबर को लखनऊ में मिलने के लिए समय लिया है। उनके साथ मेट्रो की डीपीआर की स्वीकृति कराने के लिए भेंट करेंगे।

दोबारा तैयार हो गई डीपीआर
आंदोलन के तहत शनिवार को विपुल बंसल व राकेश खंडेलवाल ने शंखनाद व नारियल फोड़ कर हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की। संघर्ष समिति के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे। व्यापारियों को कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मेट्रो की डीपीआर पूर्ववर्ती सरकार के समय के अनुरूप तैयार की गई है। इसके बाद प्रदर्शनकारी एमएलसी विजय शिवहरे के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुन: मेट्रो की डीपीआर तैयार हो गई है। इस दौरान आशीष अग्रवाल, सरजू बंसल, नारायण दास, मनोज अग्रवाल, राजीव, आयुष अग्रवाल, रौनक बंसल, गगन अग्रवाल, राजीव ङ्क्षजदल व मनीष बंसल उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive