आगरा. पहाड़ों पर बर्फबारी से ताजनगरी में ठिठुरन बढ़ गई है. आने वाले तीन से चार दिन तक शीतलहर कंपकंपी छुड़ाएगी. न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 22 से 25 जनवरी के बीच वर्षा भी हो सकती है.

दिन में भी गलन
निरंतर चल रही सर्द हवा के कारण आगरा प्रदेश में सोमवार को तीसरा सबसे ठंडा शहर (3.4 डिग्री सेल्सियस) रिकॉर्ड हुआ। पहले नंबर पर 2.6 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर, दूसरे पर 3.2 डिग्री सेल्सियस के साथ फतेहपुर रहा। हल्के कोहरे के साथ सुबह हुई, लेकिन चढ़ते दिन के साथ धूप ने गुनगुना अहसास कराया। धूप में भी सर्द हवा गलन बढ़ाती रही। मौसम विभाग के निदेशक डॉ। दानिश ने बताया कि तीन से चार दिन शीतलहर चलेगी। गलन व ठिठुरन लोगों को परेशान करेगी। जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बॉर्डर पर पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है। इसके कारण 22 से 25 जनवरी के मध्य वर्षा की भी संभावना है।

कोलकाता, अहमदाबाद सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें रही लेट
कोहरे के चलते सोमवार को कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-आगरा एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट रहीं। गोंडवाना एक्सप्रेस 12 घंटे और उत्कल एक्सप्रेस साढ़े 11 घंटे लेट रही। श्रीधाम एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस एक से 10 घंटे तक देर से चलीं।

इस तरह रहेगा मौसम

डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेेम्प्रेचर फोरकास्ट
17 जनवरी 3 18 कोहरा
18 जनवरी 4 17 कोहरा
19 जनवरी 7 19 कोहरा
20 जनवरी 8 20 कोहरा
21 जनवरी 9 21 बादल छाए रहेंगे
22 जनवरी 10 22 बादल छाए रहेंगे, बारिश हो सकती है

Posted By: Inextlive