सड़कों पर वाहन और गलियों में खुलीं दुकानें
- साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन लोगों में नहीं दिखा पुलिस का डर, बड़ी तादाद में घरों से निकले
जागरण संवाददाता, आगरा : साप्ताहिक बंदी के दूसरे दिन रविवार को शासन के आदेश का पालन नहीं होता दिखा। सुबह से सड़कों पर वाहन निकले, तो गलियों में दुकानें खुलती नजर आईं। शहर के मुस्लिम इलाके मंटोला, सदर भट्टी, मदीना तिराहा, सुभाष बाजार, लोहामंडी, सैय्यद पाड़ा, तेलीपाड़ा, शहीद नगर, वजीरपुरा और ताजगंज में ज्यादातर दुकानें सुबह ही खुल गईं। गलियों में लोग झुंड बनाकर खड़े नजर आए। दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़कों पर खूब निकले। लोगों को न तो कोरोना का खौफ नजर आया और न ही पुलिस का डर दिखा। सड़कों पर वाहनों की रोकटोक को लगे बेरियर भी दूर थे। खूब हुई खरीदारीसुबह से गलियों में खाद्य सामग्री से लेकर अन्य सामान की दुकानें भी खुलीं। इन दुकानों पर काफी भीड़ नजर आई। रास्ते में लगे ठेलों पर भी सामान बिकता दिखा।
रविवार को सड़कों पर वाहन चलाने वालों व दुकान खोलने वालों के विरुद्ध बड़ी संख्या में कार्रवाई हुई है। वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है। सिंकदरा समेत कई स्थानों पर पुलिस ने खुली दुकानें बंद कराई हैं। -बबलू कुमार एसएसपी