टीला माईथान में रेंप बनाकर मकानों को ध्वस्त किया जाएगा जिसके चलते एडीए ने नोटिस जारी किया है. बुधवार को इस संबंध मेें नोटिस लेकर पहुंचे व्यक्ति को बैरिंग लौटना पड़ा क्योंकि पीडि़त परिवारों के सदस्यों ने लेने से इंकार कर दिया.

आगरा (ब्यूरो)। उनका कहना था कि रोटी रोजगार तो पहले से ही प्रभावित है, अगर रहने की व्यवस्था आसपास होती है तो ये पीडि़त परिवारों के लिए राहत होगी।


मकान में दरारें हैं, एडीए की ओर से लाल निशान लगाए गए हैं, आज नोटिस भी जारी किए गए, कारोबार तो पहले से ही ठप्प है, अब रहने की भी समस्या सता रही है।

श्री चंद झा, टीला माईथान


पीडि़त परिवारों को जो घर दिए गए हैं, वो कॉफी दूर हैं, शास्त्रीपुरम में बताए गए थे, लेकिन अब पथौली बताया जा रहा है, जिसकी दूरी अधिक है। बच्चों का स्कूल और रोजगार प्रभावित हो जाएगा।

मनोज कुमार, टीला माईथान


नगर निगम की ओर से पांच साल पूर्व काशीराम योजना के अंतर्गत मकान आवंटन किए थे, रकम भी जमा की, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं दिया गया, पूछने पर कार्यालय से भगा दिया जाता है।
राकेश, टीला माईथान

Posted By: Inextlive