आगरा. ब्यूरो दयालबाग की अमर विहार कॉलोनी पानी में लबालब है. घड़ी में दोपहर के दो बज रहे हैं. तेज बारिश थम चुकी है. रुक-रुक आसमान से पानी की फुहारें जारी हैं. सड़क किनारे एक घर में युवक बाल्टी से पानी निकाल रहा है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम पास पहुंची तो युवक ने अपना नाम तरंग अग्रवाल बताया. बताया कि घर में कमर से ऊपर तक पानी भर चुका है. पानी के दबाव में फ्रिज और अलमारी गिर चुके हैं. परिवार में मां-बाप बहन और छोटे बच्चे हैं. उन्हें जयराम बाग में रिश्तेदार के यहां भेजा है. कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं. पिछले कई घंटों से जारी बारिश से हुए जलभराव का प्रकोप सिर्फ तरंग ही नहीं बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जलभराव के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार दोपहर से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही.

बेसमेंट तक में भर गया पानी
अमर विहार के सड़क किनारे ही एक मकान के बाहर त्रिपाल पड़ी है। छोटे-छोटे बच्चे मकान में से पानी निकालने में जुटे हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम को देख मकान से एक युवक बाहर आया। खुद का नाम कमल बताते हुए कहा कि घर में पानी भरने के चलते दो दिन से खाना तक नहीं बना है। किसी तरह ब्रेड और अन्य सामान लाकर पेट भरा। टीम आगे चली तो अमर बाग फेज-2 में भी जलभराव हो रखा है। पानी के बीच कुछ लोगों की भीड़ जुटी हुई है। टीम पास पहुंची तो लोग ट्रैक्टर की मदद से वाहनों को एक बेसमेंट से बाहर खींचते दिखे। सड़क से लेकर बेसमेंट तक में पानी भरा हुआ है। गाडिय़ों को बाहर निकालने में जुटे शरणम् अपार्टमेंट के निवासी दवा व्यापारी संदीप मल्होत्रा ने बताया कि वह पिछले 10 वर्ष से यहां रह रहे हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि अपार्टमेंट के बेसमेंट में जलभराव हुआ है। बेसमेंट 6 कार और 10 टू-व्हीलर खड़े हुए थे। वाहनों को किसी तरह ट्रैक्टर की मदद से खिंचवाकर बाहर निकाल रहे हैं। पानी भरने की वजह नाले का बैक मारना है। नाले का पानी कॉलोनी में भर गया है।

थम गया ट्रैफिक
बारिश से शहर का शायद ही ऐसा कोई एरिया हो जहां जलभराव न हुआ हो। शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले एमजी रोड से लेकर कॉलोनी की सड़कें तक पानी में डूबी रहीं। यमुना किनारा रोड पर तो जलभराव ने ट्रैफिक ही थाम दिया। लोग घरों से पानी निकालने में जुटे रहे तो आला अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त एसपी सिंह बारिश के बीच सड़कों पर निकले। हाथ में छाता लिए जलभराव वाले स्थलों का जायजा लिया। नगर निगम की टीम को जलभराव दूर करने के निर्देश दिए। भैरों नाला, आवास विकास रोड, मोक्षधाम समेत विभिन्न एरिया का निरीक्षण किया। खेरिया मोड़ समेत कई एरियाज में पानी निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं।

यहां हुआ जलभराव
ट्रांसपोर्ट नगर, पीपी नगर, आवास विकास, बिजलीघर, रोशन मोहल्ला, शिवाजी मार्केट, नाला काजीपाड़ा, महावीर नाला, गोकुलपुरा, सुंदरपाड़ा, नगला मोहन, केदार नगर, शंकरगढ़ की पुलिया, आजमपाड़ा, साकेत कॉलोनी, हसनपुरा, तोता का ताल, पश्चिमपुरी, राजामंडी, कैलाशपुरी रोड, आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, उखर्रा, इंद्रापुरम, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा, बल्केश्वर, न्यू आगरा, दयालबाग, एमजी रोड, सूरसदन, सेंट जॉन्स, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, टीपी नगर, लॉयर्स कॉलोनी, खंदारी, सूरसदन, राम नगर कॉलोनी चर्च रोड, बल्केश्वर, लंगड़े की चौकी, पीर कल्याणी, दयालबाग, न्यू आगरा, नगला पदी, सिकंदरा, कैलाशपुरी रोड, तोता का ताल, सेंट जॉन्स, गोकुलपुरा, अशोक नगर, आवास विकास, शास्त्रीपुरम, दहतोरा, मानस नगर, साकेत कॉलोनी, केदार नगर, शंकरगढ़ की पुलिया, आजमपाड़ा।
--------------
धंसने लगी सड़कें
शहर में सीवर और पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों के जख्म आनन-फानन में छिपा दिए गए थे। लाल गिट्टी डाल सड़क निर्माण करा दिया गया था। लेकिन बारिश में इनकी कलई खुल गई। सड़कें धंसने लगी हैं। गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। आवास विकास सेक्टर-4 रोड पर हाल ही में पाइपलाइन डालने के लिए सड़क की खोदाई की गई थी। कुछ दिन बाद सड़क निर्माण करा दिया गया। बारिश में ये सड़क कई जगह से धंस गई। गड््ढे हो गए। एहतियातन सड़क की एक लेन को बंद कर दिया गया है।

-------------

जर्जर भवन बन सकते हैं काल
शहर में जर्जर भवन काल बन सकते हैं। शाहगंज बाजार में पंचकुइयां रोड पर मंगलवार रात एक जर्जर मकान धराशायी हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मकान पिछले काफी समय से बंद था। मालिक बाहर आते हैं। गनीमत रही कि मकान धराशायी होने के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। क्योंकि बाजार में हमेशा भीड़ रहती है। जिस रोड पर हादसा हुआ वहां भी ट्रैफिक अधिक रहता है। लेकिन बारिश और रात होने के चलते सड़क खाली थी।
-----------------

बिजलीघर अंडरपास किया गया बंद
जलभराव और सड़क पर गड्ढे के चलते बिजलीघर चौराहे से मंटोला तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। अंडरपास के नीचे पानी भर गया। यहां पास में ही गड्ढा भी था। ऐसे में कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस ने बैरीकेडिंग कर इस रास्ते को कुछ समय के लिए बंद कर दिया।
----------------
जलभराव के चलते बिजली हुई गुल
बारिश मुसीबत बनी तो बिजली भी धोखा दे गई। शहर के कई एरियाज में बिजली गुल रही। दयालबाग क्षेत्र के अमर बाग और अमर विहार के क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही बिजली गुल हो चुकी है। टोरंट पॉवर में कई बार कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। पहले से ही जलभराव से परेशान हैं ऐसे में बिजली गुल रहने से और मुसीबत खड़ी हो गई है। गर्मी के चलते घर में बैठ नहीं सकते हैं, जलभराव के चलते बाहर निकल नहीं सकते।

----------------------

89 एमएम बारिश, टेम्प्रेचर में 5 डिग्री की गिरावट
शहर में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार साढ़े आठ बजे तक 89 एमएम बारिश हुई। इससे टेम्प्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 25.7 डिग्री रहा। पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से बेहाल शहरवासियों को इससे जरूरत कुछ राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया गया है।
----------------

शहर में जलभराव प्रमुख वजह
- तेज बारिश होना, 24 घंटे में 89 एमएम बारिश हुई
- नालों की प्रॉपर सफाई नहीं होने से पानी बैक मारना
- लगातार बारिश से जलभराव स्थल पर टीम कार्य नहीं कर सकीं

---------------

-------------
----------------

शहर में जलभराव के प्वॉइंट
जोन स्थायी अस्थायी कुल
छत्ता 07 04 11
हरीपर्वत 00 12 12
ताजगंज 08 08 16
लोहामंडी 04 03 07
------

-----------


रिकॉर्ड बारिश होने से जलभराव की स्थिति बनी। शहर में कई जगह निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जहां भी जलभराव की शिकायतें मिलीं, वहां टीम को भेजा गया है।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त


मार्केट में पार्किंग एरियाज में कुछ जगह जलभराव है। पानी उतरने के बाद बाजार में सिल्ट फैली हुई है। नगर निगम की टीम से इसे साफ करने के लिए कहा है।
पंकज सचदेवा, अध्यक्ष, शिवाजी मार्केट एसोसिएशन


बारिश से सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि घरों तक में पानी भर गया है। घर में रखा सामान पानी में डूबा हुआ है।
ज्ञानू दीक्षित, अमर विहार


जलभराव के चलते बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से लेकर घरों तक पानी ही पानी है।
अभिनव त्रिपाठी, अमर विहार

मैं 10 वर्षों से यहां रह रहा हूं। पहली बार इस कदर जलभराव हुआ है। बेसमेंट तक में पानी भर चुका है।
संदीप मल्होत्रा, शरणम अपार्टमेंट

बारिश में पूरे बाजार में जलभराव हो रखा है। सड़कें पहले से ही खस्ताहाल हैं। जलभराव से बाजार और चौपट हो गया।
गोविंद जिंदल, टीपी नगर


शहर में जगह-जगह जलभराव हो रखा है। इसके चलते सड़कों पर निकलने में भी परेशानी हुई। कई जगह जाम मिला।
करन, दयालबाग

Posted By: Inextlive