एनएच 19 बना तस्करी का कॉरिडोर, हरियाणा और राजस्थान हो रही सप्लाई
आगरा(ब्यूरो)। थाना सिकंदरा पुलिस टीम को सूचना मिली की बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की खेप एनएच टू से आ रही है। इसमें लग्जरी कार का जिक्र किया गया था। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी आनंद शाही के नेतृत्व में हाईवे पर थाने के सामने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को अरेस्ट कर लिया। उनके कब्जे से 1750 कागज पाउच मार्का रॉयल क्लासिक विस्की राजस्थान की अवैध शराब, कार बरामद की। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
राजस्थान से बिहार जानी थी शराब
पुलिस टीम ने अरेस्ट किए सुमित और जगविंदर से पूछताछ की। उन्होंने बरामदगी के संबंध में बताया कि इस कार को हम दोनों शराब बेचने के लिए प्रयोग करते हैं, हम इस शराब को दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर लाकर अच्छे दामों पर बेचने का काम करते हैं। राजस्थान मार्का शराब बिहार में सप्लाई के लिए जा रही थी। लेकिन रास्ते में सिकंदरा पुलिस ने पकड़ लिया।
-जगविन्दर पुत्र सुरेश निवासी गांव छावला थाना छावला नई दिल्ली
-सुमित पुत्र सुशील निवासी जैनपुर थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा
सिकंदरा पुलिस ने की बरामदगी
-1750 पाउच रायल क्लासिक विस्की (लगभग 315 लीटर)
-लग्जरी कार की जब्त
-हजारों की नकदी और मोबाइल फोन
-आनन्द कुमार शाही थाना प्रभारी सिकंदरा, कमिश्नरेट
-उनि। सतेंद्र सिंह थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट
-उनि भानू प्रताप सिंह थाना सिकंदरा, कमिश्नरेट
-एचसीपी रविन्द्र सिंह, नरेन्द्र कमार, भूरा सिंह, डिगंबर थाना सिकन्दरा।
एक सूचना पर टीम गठित की, थाना स्तर पर गुरुवार देर-रात चेकिंग की, इसमें संदिग्ध नजर आने वाली एक कार की टीम ने तलाशी ली तो शराब बरामद की। ये शराब कार के जरिए बिहार सप्लाई होनी थी। इस संबंध में 2 तस्करों को अरेस्ट किया है।
आनंद कुमार शाही, थाना प्रभारी सिंकदरा
हरियाणा, राजस्थान से शराब की तस्करी
आगरा में अवैध और शराब का धंधा काफी फलफूल रहा है। नेशनल हाईवे 19 से हरियाणा से तस्करी करके शराब लाई जा रही है। पूर्व में सैकड़ों मामले तस्करी के सामने आ चुके हैं। राजस्थान से भी अंग्रेजी शराब तैयार करने के लिए केमिकल आ रहा है। इसके बाद गांव-गांव से लेकर ठेकों तक पर बेची जा रही है। यह हम नहीं, बल्कि खुद पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं। इस साल अब तक पुलिस आबकारी अधिनियम सहित अन्य धारा में 573 केस दर्ज करके 714 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी का यह आंकड़ा जोन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 42 हजार लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब और 11377 लीटर देशी शराब बरामद की जा चुकी है। वहीं 3828 लीटर अपमिश्रित और मिलावटी शराब पकड़ी गई।
वर्ष 2022 शराब तस्करी के मामले
-तस्करी में दर्ज किए मुकदमें
573
-अंग्रेजी शराब की बोतलें की बरामद
42487 लीटर
-बरामद की गई देशी शराब लीटर में
11377 लीटर
-बरामद की गई मिलावटी शराब
3828 लीटर
-अवैध शराब की भट्टी पर कार्रवाई
22
वर्ष 2023 शराब तस्करी के मामले
-तस्करी के मामले किए दर्ज
142
-अंग्रेजी शराब की बोतलें की बरामद
12487 लीटर
-बरामद की गई देशी शराब लीटर में
25000 लीटर