आगरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया. इस महत्वपूर्ण पल के गवाह सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी बने.


रिकॉर्ड समयसीमा में निर्माण
नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामथ्र्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी। इस महत्वपूर्ण पल के गवाह सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल भी बने। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को नया संसद भवन मिल रहा है। हम सब बहुत खुश हैं। आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रिकॉर्ड समयसीमा के अंदर लोकतंत्र के इस मंदिर का निर्माण हुआ है। गुलामी की मानसिकता से पूर्ण रूप से मुक्त होने और भारत को आत्मनिर्भरता बनाने का प्रधानमंत्री मोदी संकल्प आज एक नए आयाम पर पहुंच रहा है।

परिसीमन का रखा गया ध्यान


नए संसद की भवन कुशल डिजाइन परंपरा ओर आधुनिकता का मिश्रण है। संविधान हॉल, लोकसभा और राज्यसभा का निर्माण करते समय भविष्य में परिसीमन का ध्यान रखा गया है। आने वाले 300 वर्षों तक सदन में आने वाले देश के सांसदों को पर्याप्त स्थान मिल सके, इसको ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है। नया संसद भवन वास्तुकला का अद्भाुत चित्र और विविधता में एकता का सच्चा उद्गम है। इस नए भवन लोकार्पण देश की आजादी और लोकतंत्र के लिए सेलुलर जेल में कठोर यातनाएं झेलकर अमर हुए वीर सावरकर जी को उनके जन्मदिन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि है।

Posted By: Inextlive