बिजलीघर के आगरा फोर्ट पोस्ट ऑफिस में स्थित पासपोर्ट ऑफिस की स्पीड बढ़ेगी. अंडरग्राउंड केबिल बिछाई जाएगी. इससे नेट कनेक्टिविटी को दुरुस्त किया जा सके. इसके अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर पासपोर्ट ऑफिस का रेनोवेशन किया जाएगा. बता दें कि फरवरी 2018 में आगरा में शुरू हुए पासपोर्ट ऑफिस में शुरुआत में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई थी. बीएसएनएल की लाइन होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता था. नेट कनेक्टिविटी को सही करने के लिए दो लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जा रहा है.


आगरा. पासपोर्ट ऑफिस का कायाकल्प का कार्य शुरू किया गया है। इसमें बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। बता दें कि यहां पर व्यवस्थाओं के नाम पर तीन कंप्यूटर सिस्टम, दो प्रिंटर, दो कैमरा, दो फिंगर प्रिंट मशीन, एक यूएसबी, 24 बैटरी 12 वोल्ट, दो बारकोड मशीन उपलब्ध कराई गई हैं, पर इंटरनेट सेवा बाधित होने से सब बेकार साबित हो रहा है। कर्मचारी भी नेट कनेक्टिविटी का बहाना बना देते हैं। बता दें कि शुरुआती समय में 50 आवेदन प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब इसको बढ़ा दिया गया है।

ऑनलाइन है प्रक्रिया
कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है। उसको ऑनलाइन 1500 रुपए जमा कराने होते हैं। इसके बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से तिथि निर्धारित कर दी जाती है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से आवेदन जिले के पासपोर्ट नोडल अधिकारी को भेजा जाता है। जिले के नोडल अधिकारी द्वारा आवेदन को जांच के लिए संबंधित थाने या हलका के लिए भेज दिया जाता है। इसके बाद जांच के बाद आवेदन पुन: जिले के पासपोर्ट नोडल अधिकारी के पास भेज दिया जाता है। इसके बाद आवेदन एलआईयू जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ द्वारा जांच कर नोडल अधिकारी के माध्यम से जांच की औपचारिकता पूरी कर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी जाती है। वहां से पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है।

Posted By: Inextlive