आगरा. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना नए मरीज मिल रहे हैैं. शासन ने भी दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. लेकिन अभी लोग इसको लेकर अवेयर नहीं हुए हैैं. सोमवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में इसका रियलिटी चेक किया. यहां दवा लेने आए मरीजों ने न तो दो गज की दूरी का पालन किया और न ही मास्क लगाना जरूरी समझा. जबकि यह मरीज खुद अपने लिए सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर दवाएं लेने आए थे. ऐसा लग रहा था मानो यह संदेश दे रहे थे कि कोरोना उनका दोस्त है और यह उससे नहीं डरते हैैं.

लापरवाही फैला सकती है संक्रमण
जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में छुट्टी के बाद सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। पर्चे के लिए धक्कामुक्की हुई। सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही, लेकिन मरीज मास्क नहीं लगा रहे हैं। इससे वायरल और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
मास्क लगाने को किया प्रेरित
सुबह नौ बजे से जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लग गई, 11 बजे के बाद पर्चे के लिए धक्कामुक्की हुई। सुरक्षाकर्मियों ने मरीज और तीमारदारों को समझा बुझाकर शांत कराया। 70 प्रतिशत मरीज मास्क नहीं पहने थे, स्वास्थ्य कर्मियों ने मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। वहीं, मेडिसिन की ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक रही। मरीजों को एक से डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद परामर्श मिला। सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 2575 मरीजों को परामर्श दिया गया। एसएन की ओपीडी में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। मेडिसिन की ओपीडी में 670, अस्थि रोग की ओपीडी में 362, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग की ओपीडी में 315 मरीजों को परामर्श दिया गया। चर्म रोग की ओपीडी में गर्मी के कारण शरीर पर दाने और चकत्ते के मरीजों की संख्या अधिक रही। जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ। अनीता शर्मा ने बताया कि प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। मरीजों से मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी प्रभारी डॉ। यतेंद्र चाहर ने बताया कि हमने ब्रेक में जाकर निरीक्षण किया। जो लोग मास्क नहीं पहने थे। उनसे मास्क पहनने की अपील की। इसके साथ ही सभी कर्मियों से भी लोगों को मास्क पहनने के लिए टोकने को भी कहा।
----------
बच्चों को बुखार के साथ उल्टी
तापमान बढऩे के साथ ही उल्टी के मरीज बढऩे लगे हैं। एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। नीरज यादव ने बताया कि उल्टी के साथ बुखार के मरीज आ रहे हैं। इनकी टाइफाइड और हेपेटाइटिस की जांच कराई जा रही है।

बाजार से खरीदनी पड़ रहीं दवाएं
एसएन मेडिकल कालेज में मरीजों को एक से दो तरह की ही दवाएं मिलीं। महंगी एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाएं मरीजों को बाजार से खरीदनी पड़ीं। जिला अस्पताल में भी मरीजों को सभी दवाएं नहीं मिलीं।


प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। मरीजों से मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है।
-डॉ। अनीता शर्मा, सीएमएस, जिला अस्पताल

सभी लोगों से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करें। मास्क न लगाने से संक्रमण फैलने की आशंका है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढऩे लगा है। ऐसे में लोगों को अपने स्तर से ही सुरक्षा बरतनी चाहिए।
- धीरज, पब्लिक

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है। यदि हम ऐसा नहीं करेंगे तो इससे संक्रमण बढ़ेगा।
- विष्णु वर्मा, पब्लिक
----------------
यह करें
-भीड़-भाड़ वाले स्थान पर दो गज की दूरी अपनाएं
-मास्क अवश्य पहनें
-कोविड के लक्षण आने पर अपनी जांच कराएं
-हाथों को सेनेटाइजर या साबुन पानी से साफ करते रहें

Posted By: Inextlive