आईसीसी का तीन दिवसीय अधिवेेशनत्न राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को बनाएंगी महाशक्ति: आनंदी बेन
आगरा(ब्यूरो) । इस अवसर पर राजभवन से ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को महाशक्ति बनाएगी। अधिवेशन के बारे में बोलते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक क्रिया कलापों के अंग होते हैं तथा निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। वैज्ञानिकों को निभानी होगी सार्थक, सक्रिय भूमिका
विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इतने रसायन शास्त्री एक स्थान पर एकत्रित हुए हैं तो निश्चित ही रसायन शास्त्र की शोध को नई दिशा मिलेगी। आने वाले समय वैश्विक पटल पर भारत की क्या भूमिका होगी, इसके लिए वैज्ञानिकों को अपनी सार्थक और सक्रिय भूमिका निभाई होगी।
शिक्षा और शोध को देना होगा बढ़ावा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। आशू रानी ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारे रसायन शास्त्रियों को कमर कसनी होगी।
अवार्ड विजेताओं की लिस्ट
-लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड
-प्रो। रंजीत कुमार वर्मा
-प्रो.वहिदउद्दीन मालिक मेमोरियल अवॉर्ड
-प्रो सरताज तबस्सुम
-प्रो। एसपी हीरामत अवॉर्ड
-प्रो शिंपी नवीनचंद्र गोपाल
-डॉ। अरविंद कुमार मेमोरियल अवॉर्ड
-डॉ। नागराजा पी शेट्टी
-प्रो काजा सोमसेखरा राव अवॉर्ड
-डॉ। निमिषा जादौन
-प्रो। एसटी नंदीबेवुर अवॉर्ड
-प्रो। राजकिशोर शर्मा
-प्रो। एसएमएल गुप्ता अवॉर्ड
-प्रो। वीएस श्रीवास्तव