नारी रत्न सम्मान 2024 का आयोजन शनिवार को जुबली सभागार डॉ. भीमराव अंबेडकर पालीवाल पार्क में किया गया. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी गांधी अध्ययन केंद्र डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा किया गया. बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित सुषुमलता सारस्वत वंदना चौहान ने महिलाओं को पटका ओढ़ाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया.


आगरा(ब्यूरो) शनिवार को डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जुबली सभागार में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रानी पक्षालिका सिंह बाह विधायक ने महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। महिलाओं के सम्मान में खूब तालियां बजीं। इससे पहले सम्मानित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज में वर्चस्व बढ़ रहा है। वह चाहे प्रशासनिक हो राजनीति शिक्षा हो या चिकित्सा। कला हो या संस्कृति। उद्यम हो या नवाचार। समाज में महिलाओं के सामाजिक योगदान की स्वीकार्यता बढ़ी है। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी ने किया।

इन महिलाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम में अंजना चौहान, रागिनी शर्मा, ममता शर्मा, ममता शर्मा प्रधानाचार्य सीएल कॉन्वेंट, अर्चना शर्मा, वैजयंती देवी इंटर कॉलेज, अनामिका पंडित, इंदिरा शर्मा आरसीएस ग्रुप, डॉ। सुजाता शर्मा, उच्च शिक्षा में मृदु शर्मा, डॉ। नीलम यादव के एमआई चैन मेकर शिक्षा के क्षेत्र में डॉ। राहत जहां खानम, मिली जैन बेसिक शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र में मुंद्रा देवी कुली छावनी स्टेशन, सरिता बैटरी रिक्शा चालक, कौशांबी, व्यापार के क्षेत्र में शिखा जैन, रोशिमा सिंह, मीडिया के क्षेत्र में चांदनी धवन, प्रीति नागिया, ममता त्रिपाठी, कानून के क्षेत्र में प्रमिला शर्मा एडवोकेट, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में मोही, विज्ञान एवं नव परिवर्तन के लिए ईशा खुराना, उद्यमी निधि अग्रवाल, सौम्या श्रीवास्तव, अलका दुआ, सामुदायिक सामाजिक सेवा प्रतिमा भार्गव, नजनीन सईद अलीगढ़, कला संस्कृति शैली सारस्वत, भावना जादौन भक्ति के क्षेत्र में निर्मला दीदी राष्ट्रीय कथा वाचक, पर्यावरण वर्षा चाहर, पविता कुशवाह के अलावा अन्य महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। मदन मोहन शर्मा, डॉ। राजेश कुशवाहा ने श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी युवा नकुल सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive