आगरा. लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई गई. हादसे में दस से अधिक यात्री घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को एस एन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है. बस और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर हाईवे पर आवागमन शुरू करवाया. बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

गोंडा से आगरा आ रही थी ट्रैवल्स की बस
थाना प्रभारी फतेहाबाद ने बताया की देर रात दो बजकर पांच मिनट पर पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक में टक्कर होने की सूचना मिली थी। मौके पर निजी ट्रैवल्स की बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी थी। बस में बैठे हुए दस लोग घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को यूपीडा की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है। बस और ट्रक को कब्जे में लेकर यातायात फिर से शुरू करवाया गया है।

चालक को आई थी झपकी
हादसे में घायल गोंडा के रहने वाले राजाराम ने बताया की ड्राइवर बस को चला रहा था और ज्यादातर सवारियां अपनी सीट पर सो रही थी। इसी दौरान चालक को झपकी आई और जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ गई। जोर की आवाज हुई और सभी यात्री उछल कर गिर पड़े। आगे बैठे लोगों को ज्यादा चोट आई है।

दुर्घटना में यह हुए घायल
हादसे में बस में बैठे रिंकू यादव,सुनीता यादव,वीरेंद्र तिवारी, बनवारी लाल,पंकज, संतोष यादव, शकुंतला, अमरेश,किरण और राजाराम घायल हुए हैं। सभी गोंडा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।


वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

अपनी कार की खिड़कियों के शीशों को करें साफ
कहने की जरूरत नहीं है कि आपकी कार की विंडस्क्रीन ही वह कारण है जिससे आगे का रास्ता आपको दिखाई देता है। इसलिए आपके वाहन की विंडस्क्रीन का अत्याधिक महत्व है। रात में बाहर निकलने से पहले, अपने विंडस्क्रीन के साथ-साथ अपनी खिड़कियों को भी साफ करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको सड़क स्पष्ट दिख रही है।

अपनी कार के रियर-व्यू मिरर्स को करें एडजस्ट
अधिकांश आधुनिक कारों में रियर-व्यू मिरर होते हैं, जिनमें दिन और रात के समय की सेटिंग होती है। इस विशेषता का मुख्य लाभ यह है कि आप दिन के दौरान सूरज की चकाचौंध और रात में अपने पीछे कारों या बाइक की हेडलाइट से बचने के लिए परावर्तक सतह के कोण को आसानी से समायोजित कर सकते हैं।

ओवरस्पीड न करें
हम महसूस करते हैं कि रात में अपनी तेज़ कार के साथ सड़क पर अपना रास्ता देखना खतरनाक साबित हो सकता है, हालांकि, तेज रफ्तार आपके साथ-साथ राहगीरों और सड़क पर मौजूद वाहनों दोनों के लिए काफी घातक साबित हो सकती है। यह अनुशंसा की जाती है कि आप अपनी कार और आपके सामने आने वाले वाहन के बीच अच्छी दूरी बनाए रखें।

अगर आप बहुत थके हुए हैं तो रात में गाड़ी न चलाएं
जब आपका शरीर थक गया हो, खासकर रात में, आपको कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, क्योंकि समझदारी से गाड़ी चलाने के लिए बहुत परिश्रम और एकाग्रता की आवश्यकता होती है। यदि आप ड्राइविंग करते-करते थक जाते हैं, तो ईंधन भरने के लिए पेट्रोल पंप पर तुरंत रुकें, स्ट्रेचिंग करके या घूमकर अपने आप को तरोताजा करें, अपनी प्यास बुझाएं और अपना चेहरा धो लें।

अपनी कार की सभी लाइटें करें चेक
सफर पर निकलने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी लाइटें ठीक से काम कर रही हैं की नहीं, चेक कर लें। हेडलाइट्स, ब्रेक लाइट्स, दोनों इंडिकेटर और फॉग लैंप्स की जांच करें। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि इनमें से कोई भी लाइट फ्यूज़, गंदी या धूमिल नहीं है, क्योंकि ये चीजें ड्राइवर की दृश्यता को गंभीर रूप से बाधित कर सकती हैं। जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

Posted By: Inextlive