मेरा तो वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है...
वोटर लिस्ट में गड़बडिय़ों की भरमार
प्रतिमा जैसे वोटर शहर में हर मतदान केंद्र पर नजर आए। किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। यदि किसी वोटर का नाम था भी तो उसकी डिटेल्स गलत थीं। किसी के नाम में गड़बड़ी थी तो किसी उम्र व पिता का नाम ही बदल गया था। इस कारण काफी सारे वोटर्स दिनभर परेशान रहे। जिन वोटर्स का लिस्ट में नाम नहीं मिल रहा था, वह एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक भटकते रहे। अंत में वह बिना वोट डाले ही अपने घर वापस लौट गए।
बिना वोट डाले ही लौटे
लॉयर्स कॉलोनी निवासी फ्रांसिस ने बताया कि वह सुबह-सुबह से ही वोट डालने के लिए केंद्र पर पहुंच गए। यहां पर उनका वोटर लिस्ट में नाम ही गलत था। फ्रांसिस की जगह निषकम नाम लिखा था। ऐसे में मुझे वोट ही नहीं डालने दिया गया। क्योंकि मेेरी आईडी में फ्रांसिस नाम था। वहीं, न्यू आगरा निवासी दिव्या ने बताया कि मेरा तो वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं हैैं। मेरे वार्ड में छह केंद्र हैैं। लेकिन किसी भी केंद्र की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। मेरे परिवार के पांच सदस्यों में से केवल दो लोग ही मतदान कर पाए हैैं। बाकी तीन का वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है।
आगरा नगर निगम के चुनाव के लिए केवल 37.07 परसेंट ही मतदान हुआ है। इसके पीछे का एक कारण वोटर लिस्ट में नाम न होना, नाम गलत होना जैसे कारण भी माने जा रहे हैैं। लोग वोट डालने के लिए बूथ तक तो पहुंचे लेकिन लिस्ट में गड़बड़ी होने के कारण वह अपना वोट नहीं डाल पाए। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा की तरह निकाय चुनावों में वोटर्स ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। वहीं, मोहल्लों में तो मतदान केंद्रों पर भीड़ दिखाई दी, लेकिन कॉलोनियों में मतदान केंद्र सुबह से लेकर शाम तक खाली ही नजर आए।
लोकसभा व विधानसभा जैसी नहीं सुविधा
वोटर्स ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव वाली लिस्ट काफी ठीक होती हैैं। उसमें वोटर की डिटेल्स के साथ फोटो भी होती है। इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी वोटर की डिटेल्स अपलोड कर देते थे। लेकिन निकाय चुनावों में ऐसा नहीं है। विधानसभा या लोकसभा की तरह यहां पर हम ऑनलाइन अपनी पर्ची प्राप्त नहीं कर पाए।
मेरे परिवार में चार सदस्य हैैं। लेकिन मेरा वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं था। मैैं अपने क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर गया, लेकिन किसी भी केंद्र पर लिस्ट में नाम नहीं मिला।
- जीत
- फ्रांसिस मेरे कॉलोनी के दस में चार घरों के सदस्यों का ही वोटिंग लिस्ट में नाम है। मेरा और मेरी बहन का भी वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं है। हमारा भी वोट करने का अधिकार है।
- प्रतिमा मेरे पास वोटर कार्ड है। मैैं बीते चुनावों में लगातार वोट करता आया हूं। गुरुवार को जब मैैं मदिया कटरा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा तो बताया गया कि लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं है। मैंने बीएलओ से संपर्क किया। वह कोई समाधान नहीं कर पाए। उनका व्यवहार भी उचित नहीं था।
- डॉ। प्रवेग गोयल