नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने पैदल फ्लैगमार्च किया. सीआरपीएफ ने पुलिस फोर्स के साथ देहात के संवेदनशील इलाकों में असमाजिकतत्वों में दहशत पहुंचाने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आगरा(ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव को लेकर आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने खास तैयारी की है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने देहात के इलाकों में पैदल मार्च किया। आगामी नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रख थाना जगनेर, खेरागढ़ एवं दोनों थाना क्षेत्रों के नगर पंचायत के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों, बूथों का निरीक्षण कर चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अपर पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थानों में चेक किया रजिस्टर
थाना जगनेर एवं थाने खेरागढ़ में चुनाव रजिस्टर, थाना कार्यालय, कं प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, मालखाना के निरीक्षण करते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपा पुलिस आयुक्त खेरागढ़, थाना प्रभारी जगनेर, थाना प्रभारी खेरागढ़ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उपद्रवियों को किया गया है चिन्हित
अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के साथ पैदल मार्च किया। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही अराजकतत्वों की सूची तैयार की जा चुकी है। अभी तक डेढ़ हजार से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित किया जा चुका है। इसके साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की लिस्ट भी तैयार की गई है। इन जगहों पर पीएसी और पुलिस फोर्स तैनाती भी की जाएगी।

मतदान केंद्रों पर रहेगी इनकी तैनाती
निगम की स्थिति
305 मतदान केन्द्र
1259 मतदान स्थल
79 संवेदनशील मतदान केन्द्र
117 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र
10 संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र
निकाय के लिए अफसरों की तैनाती
27 जोनल मजिस्ट्रेट
95 सेक्टर मजिस्ट्रेट
21 निर्वाचन अधिकारी
43 सहायक निर्वाचन अधिकारी
04 फ्लाइंग स्क्वॉयड

नगर पालिका परिषद
05 नगर पालिका परिषद
45 मतदान केन्द्र
134 मतदान स्थल
13 संवेदनशील मतदान केन्द्र
09 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र
08 संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र


नगर पालिका परिषद के लिए अफसरों की तैनाती
08 जोनल मजिस्ट्रेट
20 सेक्टर मजिस्ट्रेट
30 निर्वाचन अधिकारी
35 सहायक निर्वाचन अधिकारी
05 फ्लाइंग स्क्वॉयड

नगर पंचायत की स्थिति
07 नगर पंचायत निकाय
33 मतदान केन्द्र
122 मतदान स्थल
08 संवेदनशील मतदान केन्द्र
11 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र
05 संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र

नगर पंचायत के लिए अफसरों की तैनाती
06 जोनल मजिस्ट्रेट्र
13 सेक्टर मजिस्ट्रेट
14 निर्वाचन अधिकारी
24 सहायक निर्वाचन अधिकारी
05 फ्लाइंग स्क्वॉयड

जगनेर और खेरागढ़ क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया है। सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया है। असमाजिकतत्वों से निपटने लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील केन्द्रों पर निगरानी रखी जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं।
केशव चौधरी, अपर पुलिस आयुक्त

Posted By: Inextlive