स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे दिन गुरुवार को मेयर और पार्षद पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. नगर निगम के सदन कक्ष से जूही प्रकाश कल्पना शशि देव उषा देवी सविता रितु ने नामांकन पत्र खरीदा. अब तक 11 महिलाएं नामांकन पत्र खरीद चुकी हैं.


आगरा(ब्यूरो)। खेरागढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए शिवानी ने पर्चा भरा। पांच नगर पालिका परिषदों में छह सभासदों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं शुक्रवार को डा। भीमराव अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी निगम और छह तहसीलों में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। नगर निगम 100 पार्षद पदों के लिए 195 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने के लिए कई लोग निर्धारित समय से पूर्व पहुंच गए। नगर पंचायत सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद पदों के 112 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नगर पालिका परिषद शमसाबाद में वार्ड 16 से 20 में चार लोगों, एत्मादपुर और फतेहपुरसीकरी में एक-एक नामांकन हुआ।700 से अधिक लोग पहुंचे
नगर निगम के हरीपर्वत, लोहामंडी, छत्ता और ताजगंज जोनल कार्यालय में गुरुवार को नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए 700 से अधिक लोग पहुंचे। नामांकन पत्र में नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी लगाना होगा।

Posted By: Inextlive