निकाय चुनाव: 16 लाख वोटर चुनेंगे शहर की सरकार
हर निकाय में होगा एक ङ्क्षपक बूथ
: नगर निगम, सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में एक-एक ङ्क्षपक बूथ बनाया जाएगा। इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस महिलाएं होंगी। बूथ को सजाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे।
- 16.40 लाख जिले में कुल वोटर
- 8.92 लाख पुरुष वोटर
- 7.57 लाख महिला वोटर
- 310 कुल वार्ड
- 1515 बूथ जिले में
- 10605 चुनाव में कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
- 14.40 लाख नगर निगम में वोटर
- 7.85 लाख पुरुष वोटर
- 6.63 लाख महिला वोटर
- 100 वार्ड हैं
- 1259 बूथ हैं
- 8815 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
---
2121 पीठासीन अधिकारियों की लगेगी ड्यूटी
निकाय चुनाव में 2121 पीठासीन अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। इतने ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय लगेंगे।
---
23 बूथों की होगी वेब काङ्क्षस्टग
जिले के अतिसंवेदनशील प्लस 23 बूथों की वेबकाङ्क्षस्टग होगी। नगर निगम में दस बूथ, फतेहपुरसीकरी में तीन, शमसाबाद व फतेहाबाद में चार-चार, किरावली में एक बूथ है।
----
यह है वोटर की संख्या
निकाय का नाम, वार्ड की संख्या, जनसंख्या 2022, पुरुष वोटर, महिला वोटर, कुल वोटर, बूथ, संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, अति संवेदनशील प्लस बूथ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी
- नगर निगम, 100, 20.20 लाख, 7.85 लाख, 6.63 लाख, 14.49 लाख, 1259, 79, 117, 10, 26, 95, 21, 43
- फतेहपुरसीकरी नगर पालिका परिषद, 25, 40907, 15560, 13521, 29081, 30, 9, 1, 3, 1, 4, 6, 7
- शमसाबाद नगर पालिका परिषद, 25, 41204, 14099, 12398, 26497, 27, 3, 3, 4, 2, 6, 6, 7
- एत्मादपुर नगर पालिका परिषद, 25, 29498, 11044, 9820, 20864, 27, 0, 4, 0, 1, 2, 6, 7
- बाह नगर पालिका परिषद, 25, 22476, 7557, 6775, 14332, 25, 0, 0, 0, 3, 5, 6, 7
- अछनेरा नगर पालिका परिषद, 25, 28321, 10154, 8966, 19120, 25, 1, 1, 1, 1, 3, 6, 7
- पिनाहट नगर पंचायत, 13, 23259, 8410, 7063, 15473, 18, 0, 0, 0, 1, 2, 2, 4
- फतेहाबाद नगर पंचायत, 14, 28939, 10978, 9449, 20427, 26, 0, 3, 4, 1, 2, 2, 4
- किरावली नगर पंचायत, 14, 29573, 10918, 9567, 20485, 23, 1, 1, 1, 1, 2, 2, 4
- खेरागढ़ नगर पंचायत, 14, 26691, 9941, 8477, 18418, 23, 1, 5, 0, 1,3,2, 4
- जगनेर नगर पंचायत, 10, 15176, 5937, 5145, 11082, 12, 2, 2, 0, 1, 2, 2, 4
- दयालबाग नगर पंचायत, 10, 3519, 1286, 1321, 2607, 10, 3, 0, 0, 1, 1, 2, 2
- स्वामीबाग नगर पंचायत, 10, 2535, 863, 851, 1714, 10, 1, 0, 0, 1, 1, 2, 2
-------
पार्षद तीन लाख और मेयर व्यय कर सकेंगे अधिकतम 40 लाख रुपए
पदनाम, नाम निर्देशन अनारक्षित श्रेणी, जमानत धनराशि अनारक्षित श्रेणी, नाम निर्देशन एससी/एसटी/ओबीसी व महिला उम्मीदवार, जमानत धनराशि एससी/एसटी/ओबीसी व महिला उम्मीदवार, अधिकतम व्यय की सीमा
- मेयर, एक हजार, 12 हजार, 500, 6000, 40 लाख रुपए
- पार्षद 400, 2500, 200, 1250, तीन लाख रुपए
- अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 500, 8000, 250, 4000, नौ लाख रुपए