नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को लोहामंडी रामबाग और वाटरवक्र्स चौराहे पर अतिक्रमण को हटवाया. साथ 25 हजार का जुर्माना वसूला. इस दौरान रामबाग पर फ्लाईओवर के बराबर से खड़े ठेल-ढकेल को हटवाते हुए पुन: ठेल ढकेल लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. बता दें कि दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने 22 मार्च से 31 मार्च तक शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर खबरें प्रकाशित की थी. इनका संज्ञान लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.

आगरा नगर निगम की टीम ने सहा। नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। बता दें कि दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने 29 मार्च के अंक में मॉन्यूमेंट पर दाग बन रहा अतिक्रमण नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम के सहा। नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला ने रामबाग चौराहे के आसपास अभियान चलाया। इस दौरान फ्लाईओवर के पास लगी ठेल-ढकेल को हटाया गया। इस दौरान रेहड़ी वाले, रोड पर अनाधिकृत रुप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 खोंको, 42 ठेल-ढकेल, 4 तिरपाल सेट और 14 काउंटर को हटाया गया। इस बारे में सहा। नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

25 हजार जुर्माना वसूला
नगर निगम की टीम ने लोहामंडी स्थित सब्जी मंडी में अभियान चलाया। इस दौरान छापामार कार्रवाई करते हुए दो किग्रा। पॉलीथिन जब्त की गई। इनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला, अवैध रुप से कोयला की भट्ठी चलाने के खिलाफ 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

फैक्ट फिगर
अतिक्रमण-3.29 लाख जुर्माना वसूला
-प्रतिबंधित पॉलीथिन-6.22 लाख जुर्माना
-आग लगाने पर- 2.80 लाख जुर्माना
गंदगी करने पर- 74.400 हजार का जुर्माना

Posted By: Inextlive