Nagar nigam news: नगरायुक्त ने डोर-टू-डोर विजिट कर जाना सफाई का हाल
आगरा(ब्यूरो)। नगरायुक्त शुक्रवार दोपहर लोहामंडी जोन का निरीक्षण करने के लिए निकले। स्थानीय पार्षद द्वारा अवगत कराया की जलनिगम ने काफी जगहों पर काम अधूरा एवं गड्ढे छोड़ दिए है, जिससे आवागम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त मौके से ही जल निगम अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। उनको क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जल्द कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया।
लोगों से की बातचीत
इस दौरान नगरायुक्त ने क्षेत्र में घर-घर पहुंच लोगों से बातचीत भी की। उनसे क्षेत्र में पहुंचने वाली डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाडिय़ों के बारे में पूछा। लोगों से पूछा कि कूड़ा कलेक्ट करने वाली गाड़ी समय पर आती है या नहीं। उन्होंने लोगों से कूड़ा सेग्रीगेशन के बारे में पूछा, जब लोग उचित जवाब नहीं दे सके तो नगरायुक्त ने उन्हें कूड़ा सेग्रीगेशन के बारे में बताया। लोगों को बताया कि गीला व सूखा कचरा किस तरह अलग-अलग करना है। रामनगर की पुलिया पर नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों और लोगों से कूड़ा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली गाडिय़ों को देने के लिए कहा।
नए टॉयलेट बनाए जाएंगे
मालिन बस्तियों में जर्जर हो चुके शौचालय को खत्म कर नए शौचालय के निर्माण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इसके बाद नगरायुक्त बोदला चौराहे पर पहुंचे। चौराहे के चौड़ीकरण को निरीक्षण किया। पोल और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं ऑटो के स्टैंड हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। संजय प्लेस में बन रहे न्यू मार्केट का भ्रमण किया। कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता भी देखी। इस दौरान अपर नगरायुक्त एसपी यादव आदि मौजूद रहे।
नगरायुक्त ने मुख्य सड़कों पर बने बड़े डलावघरों को हटाने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थों को कार्रवाई की चेतावनी दी।