आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में फिरोजाबाद के नौ बूथों में टूण्डला स्थित ठा. वीरी सिंह डिग्री कॉलेज में सबसे अधिक वोट डाले गए. यहां कुल 198 वोट में 197 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान इस बूथ पर 99 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने वोट डाले. इसमें 120 पुरुष और 78 महिला वोटर शामिल थीं. सुबह 10 बजे तक फिरोजाबाद के नौ बूथों पर 465 वोट डाले जा चुके थे. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक ये आंकड़ा 1093 तक पहुंच गया. इसके बाद तेज धूप के चलते वोटर की रफ्तार स्लो हो गई. दोपहर 2 बजे तक 1393 लोगों ने वोट डाले.


आगरा। फिरोजाबाद के तहसील कार्यालय शिकोहाबाद के बूथ पर 98. 42 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद अरॉव ब्लॉक के बूथ पर 97.63 फीसदी वोट पड़े। खेरगढ़ ब्लॉक के बूथ पर 97.26 फीसदी मतदान हुआ। नई तहसील फिरोजाबाद में 97.23 फीसदी मतदान हुआ। एका ब्लॉक पर 96.59 फीसदी वोट नारखी ब्लॉक में 96.27 फीसदी वोट डाले गए। वहीं जसराना ब्लॉक में सबसे कम 94.17 फीसदी वोट पड़े।

कहां कितने वोट पड़े
फिरोजाबाद के नौ बूथों में ठा। वीरी सिंह डिग्री कॉलेज टूण्डला में 198 में 197 वोट डाले गए। कोटला नारखी ब्लॉक में 161 में 155 वोट डाले गए। नई तहसील भवन फिरोजाबाद में कुल 289 वोट में से 281 वोट डाले गए। ब्लॉक एका में 176 में 120 वोट डाले गए। वहीं जसराना ब्लॉक में 120 में से 113 लोगों ने अपने मताधिकार किया। खेरगढ़ ब्लॉक में 146 में से 142 वोटर ने वोट डाले। शिकोहाबाद मेें 190 में से 187 वोटर ने वोट डाले। नगर पालिका परिषद सिरसागंज में 192 में से 180 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अरॉब ब्लॉक में 127 में से 124 लोगों ने वोट का प्रयोग

Posted By: Inextlive