शिक्षा विभाग में सबसे अधिक भ्रष्ट, 5 साल में 15 अरेस्ट
आगरा(ब्यूरो)। शिक्षा विभाग मेें सबसे अधिक कर्मचारी और अधिकारियों को रिश्वत के मामले में अरेस्ट किया गया है। मानदेय, पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर भुगतान के लिए रिश्वत की मांग के मामले सामने आ चुके हैं।
5 साल में 15 को किया विजिलेंस ने अरेस्टआगरा कमिश्नरेट में पिछले पांच साल में 25 से अधिक रिश्वत के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से सबसे अधिक मामले शिक्षा विभाग के हैं, रिश्वत लेने में शिक्षा विभाग के बाबू और अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है। अब तक विजिलेंस ने 15 बाबू, टीचर और अधिकारियों को अरेस्ट किया है। इनके द्वारा पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी, मानदेह भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगी गई, कंप्लेन को संज्ञान में आने के बाद विजिलेंस की टीम द्वारा उनको अरेस्ट किया गया है।
तय रकम के अनुसार मांगते हैं रिश्वत
शिक्षा विभाग में सभी काम का रेट फिक्स है। जिसको लेकर कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत मांगते हैं।
एरियर और ग्रेच्युटी, पेेंशन के रेट तय हैं। सूत्रों का कहना है कि कार्यालय के आसपास बाबू और अधिकारियों के एजेंट एक्टिव हैं जो टीचर्स को सेट कर रकम फिक्स कर काम कराने का ठेका लेते हैं।
रिश्वतखोर बाबू और अधिकारी
आगरा में अभी तक 15 रिश्वतखोर पकड़े गए हैं। अधिकांश रिश्वतखोरों को शिक्षा विभाग के शिक्षकों की शिकायत पर पकड़ा गया है, इसमेें शिक्षा विभाग के बाबू, अधिकारी और शिक्षक भी शामिल हैं।
2-आरएस प्रजापति - लिपिक- पेंशन निदेशालय-आगरा, वर्ष - 2015
3-उत्तम सिंह- फतेहाबाद, वर्ष-2016
4-भूप सिंह मौर्य- फतेहाबाद, वर्ष- 2016
5-पूनम चौधरी - शमसाबाद, वर्ष-2017
6-कन्हैयालाल सारस्वत- वित्त एवं लेखाधिकारी, वर्ष- 2017
7-सोवरन सिंह - वेतन बिल लिपिक (शिक्षक), विकास खण्ड- शमसाबाद, वर्ष- 2018
8-देव प्रकाश - वेतन बिल लिपिक (शिक्षक), विकास खण्ड- शमसाबाद, वर्ष - 2019
9-प्रबल दुबे - वेतन बिल लिपिक - विकास खण्ड - अछनेरा, वर्ष - 2019
10-हरिओम दुबे - विकास खण्ड - बरौली अहीर, वर्ष - 2019
11-राहुल गुप्ता - वेतन बिल लिपिक- विकास खण्ड - फतेहाबाद, वर्ष - 2020
12-जितेंद्र कुमार शर्मा- विकास खण्ड - बरौली अहीर, वर्ष- 2021
13-बृजराज सिंह - शमसाबाद , वर्ष - 2021
14-भैरवनाथ शर्मा शिक्षक शमशाबाद वर्ष-2022
15-डौकी क्षेत्र के पलिया में रिश्वत लेते बाबू अरेस्ट-2022
16-बरौली अहीर, रिश्वत लेते बीईओ अरेस्ट-2023
कोई घूस मांगे तो इन नंबरों पर करें कंप्लेन
विजिलेंस अफसरों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग की अपील की है। टीम ने कहा है कि सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। पीडि़त व्य1ित की ओर से 9454404859, 9454401866 पर शिकायत दर्ज करा सकती है।