ताज के सेंट्रल टैैंक में बंदरों ने बनाया स्विमिंग पूल
आगरा। एक बंदर पहले फव्वारे पर खड़ा हुआ और किसी अच्छे गोताखोर की तरह उल्टी छलांग लगाकर पानी में कूद गया। उसे देख दूसरा भी तैरते हुए फव्वारे पर चढ़ा और कलाबाजी करने लगा। तीसरा बंदर तैरते हुए इधर से उधर घूमने लगा। ये सब देखकर पहले तो टूरिस्ट्स डरे, लेकिन बाद में वे इसे एंज्वॉय करने लगे। पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए मूमेंट
ताजमहल घूम रहे पर्यटकों ने हंसते हुए गर्मी में बंदरों के स्विमिंग स्टंट्स को अपने कैमरों में कैद किया। दिल्ली निवासी पर्यटक आफताब ने बताया कि ताजमहल समेत आगरा में बंदर बहुत दिखाई दिए। छोटे बंदर काफी भोले और क्यूट लगते हैं। हालांकि कभी- कभी यह नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ताजमहल पर बंदरों को रोकने के लिए पुरातत्व विभाग, वन विभाग और नगर निगम काफी समय से पत्राचार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान सामने नहीं आया है।