अक्षय तृतीया पर हुई धनवर्षा, 100 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार
आगरा सर्राफ मेन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नितेश अग्रवाल ने बताया कि बाजार को त्योहार के अवसर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हम सभी को उम्मीद थी कि रिटेल बाजार अक्षय तृतीया के अवसर पर अच्छा उठेगा। कारोबारी बाजार में आई इस तेजी से खुश हैैं। अब सहालग सीजन भी आ गया है। ऐसे में बाजार में कस्टमर के फुटफॉल बढऩे का सिलसिला अभी चलता रहेगा।
ऑफर्स ने कस्टमर को किया आकर्षित
अक्षय तृतीया के पर्व के अवसर पर ज्वैलर्स ने भी कस्टमर्स के लिए काफी सारे ऑफर्स की पेशकश की। बाजार में ज्वैलरी की शॉपिंग को लेकर ऑफर्स की भरमार थी। कहीं मेकिंग चार्जेज पर छूट दी गई तो कहीं ज्वैलरी पर छूट दी गई। इसके साथ ही कार्ड से शॉपिंग करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट की भी सुविधा दी गई। ज्वैलरी खरीदने के बाद किशन कुमार ने बताया कि हमने पुरानी ज्वैलरी को एक्सचेंज किया है। इसमें हमें काफी अच्छे ऑफर मिले हैैं।
डायमंड ज्वैलरी को किया पसंद
अक्षय तृतीया के अवसर पर मार्केट में काफी सारे ज्वैलरी के मॉडल अवेलेबल थे लेकिन इस बार लाइट ज्वैलरी और डायमंड ज्वैलरी की डिमांड रही। डायमंड ज्वैलरी शोरूम मिया के टेरीटरी मैनेजर विक्रम शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर डायमंड ज्वैलरी की काफी मांग रही। डायमंड ज्वैलरी का इन दिनों ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में कस्टमर्स को यह खूब भा रही है।
कक्कड़ ज्वैलर्स के परम कक्कड़ ने बताया कि बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स रहा। कस्टमर्स ने अक्षय तृतीया के साथ में सहालग की भी शॉपिंग की। ऐसे में लाइट ज्वैलरी के साथ में नेकलेस, बैैंगल इत्यादि की भी खूब खरीददारी हुई है। परम ने बताया कि कस्टमर डायमंड के लाइट नेकलेस को काफी पसंद कर रहे हैैं। लक्ष्मणदास ज्वैलर्स के राजेश हेमदेव ने बताया कि डायमंड ब्रेसलेट को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
ईद पर भी खूब हुई शॉपिंग
अक्षय तृतीया के साथ में बाजार में ईद की भी धूम रही। ईद के अवसर पर भी लोगों ने खूब शॉपिंग की। ईद के अवसर पर कपड़ा कारोबार में तेजी देखने को मिली। ईद के अवसर पर कुछ दिनों से देर रात बाजारों में भीड़ रही। ईद की खरीददारी में ग्रॉसरी के साथ-साथ कपड़े और जूतों की खूब खरीददारी हुई। कपड़ा कारोबारी दिनेश ने बताया कि ईद के अवसर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब सहालग भी शुरू हो गए हैैं। ऐसे में बाजार में उठान आया है।
बाजार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जैसी हमने अपेक्षा की थी अक्षय तृतीया पर त्योहार अच्छा रहा है।
- मधुकर कक्कड़, प्रेसिडेंट, ज्वैलर्स एसोसिएशन आगरा
- नितेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट, आगरा सर्राफ एसोसिएशन कस्टमर्स ने इस बार डायमंड ज्वैलरी को खूब पसंद किया है। इसके साथ ही लाइटवेट ज्वैलरी की भी खूब खरीददारी हुई है।
- विक्रम शर्मा, टेरिटरी मैनेजर, मिया अक्षय तृतीया के अवसर पर मैैंने अपनी वाइफ के लिए डायमंड ब्रेसलेट खरीदा है। एक्सचेंज ऑफर में काफी अच्छी डील मिली।
- किशन कुमार, कस्टमर 100 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार
20 लगभग बड़े शोरूम हैैं एमजी रोड पर
500 से ज्यादा ज्वैलर्स हैैं आगरा में