जिला अस्पताल में अब मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर मरीजों का क्वॉलिटी ट्रीटमेंट हो सकेगा. अस्पताल बिल्डिंग का विस्तार होगा. नया ट्रॉमा सेंटर बनेगा. एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की जमीन को जिला अस्पताल में मर्ज किया जाएगा. इन सब बातों का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों को आश्वासन दिया.

आगरा। डिप्टी सीएम चार बजे जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर आकर उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर एडमिट बच्चों और उनके पैरेंट्स से बातचीत की। उनसे अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने एनआरसी की किचन में भी जाकर देखा। यहां पर बच्चों के लिए पकाए जा रहे पोषण के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही किचन में फूड को प्रिपेयर करने में हाईजीन की व्यवस्थाओं को भी देखा।

5200 वर्ग मीटर जमीन मिलेगी
जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (सीएमएस) डॉ। अशोक अग्रवाल ने बताया कि हमने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हमने एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की जमीन को जिला अस्पताल में मर्ज करने का आग्रह किया। इस पर डिप्टी सीएम ने इस काम को कराने का आश्वासन दिया है। सीएमएस ने कहा कि यदि एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की 5200 स्क्वॉयर मीटर जमीन जिला अस्पताल को मिल जाती है तो मरीजों के लिए कई सारी सुविधाएं बढ़ जाएंगी।

छोटा पड़ जाता है जिला अस्पताल
सीएमएस ने कहा कि अभी हमारा अस्पताल 138 बेड का अस्पताल है। जबकि मंडलीय स्तर का जिला अस्पताल 250 से 300 बेड का होना चाहिए। अभी अस्पताल छोटा पड़ जाता है। यदि हमें जमीन मिलती है तो अस्पताल 250 बेड का बन जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी अलग से ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग बन जाएगी। इसके साथ ही फीमेल बिल्डिंग भी बन जाएगी। इससे मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

पीने की पानी व्यवस्थाओं को परखा
जिला अस्पताल आए डिप्टी सीएम ने यहां पर आ रहे मरीजों के लिए पानी पीने की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने यहां जिला अस्पताल में लगे आरओ का पानी खुद पीकर देखा। पानी पीने के बाद उन्होंने पानी की तारीफ भी की। जिला अस्पताल की पुताई के बारे में अधिकारियों से पूछा। उन्होंने अस्पताल पर रंग-रोगन की स्थिति पर चिंता जताई तो अधिकारियों ने बताया कि पुताई के लिए 15 लाख रुपए का शासन से बजट नहीं आया है। इस पर डिप्टी सीएम ने डीएम प्रभु एन। सिंह से कहा कि आप कोर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए इस काम को कराएं। इस पर डीएम ने कहा कि हमने कोरोना काल में सारा सीएसआर ले लिया है। इसके बाद डिप्टी सीएम ने रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।


डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल में एंप्लॉमेंट एक्सचेंज की बिल्डिंग को मर्ज करने का आश्वासन दिया है। उन्हें इसके लिए लेटर भी दे दिया है। ऐसा होने से जिला अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी। 138 बेड का अस्पताल 250 बेड का हो जाएगा।
- डॉ। अशोक अग्रवाल, सीएमएस

इनका डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण
एनआरसी
रेडियो डायग्नोस्टिक सेंटर
ऑक्सीजन प्लांट
आरओ प्लांट
इमरजेंसी वार्ड
-----------
जिला अस्पताल में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की जमीन मर्ज होने के बाद ये बढ़ जाएंगी सुविधाएं
- ट्रॉमा सेंटर की नई बिल्डिंग बनेगी
- फीमेल बिल्डिंग बनेगी
- 250 बेड का अस्पताल हो जाएगा जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive