कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को एडीए द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. शहीद स्मारक संजय प्लेस में गंदगी और केवल दो कर्मचारी सफाई करते हुए मिले. जोनल पार्क में गीत गोङ्क्षवद वाटिका और सुभाष पार्क के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए मैन पॉवर बढ़ाने व काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.


आगरा(ब्यूरो)। जोनल पार्क में गीत गोङ्क्षवद वाटिका और सुभाष पार्क के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए मैन पॉवर बढ़ाने व काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

धीमी गति से कार्य पर नाराजगी
कमिश्नर ने ताजनगरी फेज-2 में बन रही मॉडल रोड के निरीक्षण में होटल डबल ट्री बाई हिल्टन के सामने के पैच को छोडऩे पर नाराजगी जताई। यहां बना रैंप तोडऩे व काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ के मॉडल रोड का विवाद तीन महीने में नहीं सुलझाने पर एडीए से रिपोर्ट तलब की। जोनल पार्क में गीत गोङ्क्षवद वाटिका के चल रहे काम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। पार्क का रखरखाव खराब मिला। जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर थे। पार्क के खराब रखरखाव पर उन्होंने सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों को हटाने और अधिशासी अभियंता की जवाबदेही तय करने को कहा। फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा के पास फाउंटेन व सौंदर्यीकरण के काम के निरीक्षण में फव्वारे की ऊंचाई बढ़ाने व उसके चारों ओर हरियाली विकसित करने के निर्देश दिए। लैंडस्केङ्क्षपग, स्कल्पचर, फीचर वाल का काम होते हुए नहीं मिला। इनर ङ्क्षरग रोड पर बन रहे एंट्री गेट व यूटिलिटी सेंटर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

तय समय में पूरा हो कार्य
कमिश्नर ने एडीए अधिकारियों को शहीद स्मारक, सुभाष पार्क, गीत गोङ्क्षवद वाटिका का काम चार से छह महीने में करने, इनर ङ्क्षरग रोड पर एंट्री गेट, मॉडल रोड, यूटिलिटी सेंटर व रमाडा होटल के पास सौंदर्यीकरण का काम दो महीने में हर हाल में पूर्ण कराने को कहा। शहर में गमले, वॉल पेंङ्क्षटग, फसाड लाइङ्क्षटग का काम अप्रैल के अंत तक पूरा करना होगा। एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता अवनींद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पूरन कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive