शहर में मेट्रो के निर्माण स्थल पर सोमवार को हादसा हो गया. फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के ब्रिज पर निर्माण के दौरान लोहे का भारी भरकम स्ट्रेचिंग जैक नीचे गिर पड़ा. हादसे में एक युवक घायल हो गया. जैक का कुछ हिस्सा एक एटीएम के शीशे तोड़कर अंदर घुस गया. गनीमत रही की एटीएम के अंदर कोई मौजूद नहीं था. सड़क पर भी ज्यादा भीड़ नहीं थी. वहीं हादसे के बाद यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं.


आगरा। आगरा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि मुगल पुलिया के पास एलिवेटिड सेक्शन में पोर्टल बीम के प्रीस्ट्रेसिंग के दौरान, प्री स्ट्रेसिंग जैक में तकनीकी समस्या के कारण प्री स्ट्रेसिंग जैक का एक छोटा हिस्सा नीचे गिर गया। जैक का टूटा हुआ हिस्सा पास के एक पेड़ से टकराया और पास के एटीएम में लुढ़क गया, इससे एटीएम का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। एटीएम के पास मौजूद एक राहगीर शीशा टूटने से उसकी चपेट में आ गया और वह मामूली चोट आने से घायल हो गया।

टल गया बड़ा हादसा
आगरा। फतेहाबाद रोड पर मेट्रो साइट पर सोमवार को जहां हादसा हुआ, वहां दिनभर ट्रैफिक रहता है। बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। सड़क किनारे दुकान, बैंक और होटल्स भी हैं। गनीमत रही कि उस दौरान न तो सड़क पर वाहन अधिक थे और न ही अधिक कमर्शियल एक्टिविटी थीं। अगर दोपहर में इस तरह का हादसा होता तो बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रीस्ट्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान हादसा
फतेहाबाद रोड पर पिछले कई महीनों से मेट्रो का निर्माण कार्य जारी है। यहां मेट्रो के एलिवेटिड ट्रैक का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पीयर कैप इंस्टॉलेशन के बाद यू-गर्डर रखे जा रहे हैं। पीयर कैप इंस्टॉलेशन के दौरान कुछ वायर होते हैं, जिन्हें बाद में जैक की मदद से खींचा जाता है, जिसे स्ट्रेसिंग कहते हैं। मेट्रो अधिकारी के अनुसार इस प्रीस्ट्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान ही ये हादसा हुआ। मशीन में अचानक से कोई तकनीकी खामी हुई, जिससे जैक का छल्ला (रिंग) भरभराकर गिर पड़ा।

पहले पेड़ से टकराया
जैक से टूटने के बाद रिंग किनारे खड़े पेड़ से टकराई। इसके बाद जमीन पर गिरकर लुढ़के किनारे स्थित एटीएम के चैंबर में जा घुसी। इसी दौरान एक राहगीर इस रिंग की चपेट में आने से घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई। जिससे मौके पर काम कर रहे मेट्रो स्टाफ और अन्य राहगीरों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं, सड़क किनारे स्थित एटीएम की मरम्मत भी मेट्रो की ओर से कराई जाएगी।

पहली बार इस तरह का हादसा
फतेहाबाद रोड पर एलिवेटिड सेक्शन में पीयर कैप और यू-गर्डर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन इस तरह का हादसा पहली बार हुआ है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि निर्माण के दौरान पूरी तरह से सेफ्टी प्रीकॉशन से लिया जाता है। जरूरत पडऩे पर रूट डायवर्जन के साथ कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका जाता है, ये सभी कदम इसलिए उठाए जाते हैं, जिससे निर्माण कार्य के दौरान पब्लिक सेफ्टी को सुनिश्चित किया जा सके।

मेट्रो स्टाफ ने संभाले हालात
मेट्रो अधिकारी के अनुसार जैक से रिंग टूटकर गिरने के दौरान घायल को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके साथ ही सड़क पर ट्रैफिक सुचारू रहे, इसको भी मेट्रो स्टाफ ने सुनिश्चित किया। जिससे जाम के हालात नहीं बने।


मौके पर लोगों ने जताया आक्रोश
फतेहाबाद रोड पर कंपनी सैम इंडिया की ओर से मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। मौके मौजूद लोगों ने कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इसके चलते ये हादसा हुआ है।


प्रोजेक्ट की कॉस्ट
8262 करोड़

कितनी ऊंचाई से गिरा रिंग
10-12 मीटर

लंबाई
29.4

रिंग का भार
500 किलोग्राम

कुल स्टेशन
27
कॉरिडोर
2


यूपी मेट्रो विश्व स्तरीय सुरक्षा उपायों का पालन करती है। भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए इस घटना की गहनता से जांच की जाएगी। इस घटना से सड़क पर ट्रैफिक किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है।
अरविंद कुमार राय, परियोजना निदेशक, आगरा मेट्रो रेल परियोजना

Posted By: Inextlive