सीएम से हुई मुलाकात, दिवाली नहीं होगी काली
आगरा। ताजमहल डवलपमेंट फाउंडेशन के प्रेसिडेंट नितिन सिंह ने बताया कि विधायक डॉ। जीएस धर्मेश के नेतृत्व में पूर्व विधायक केशो मेहरा, शालिनी शर्मा, रमाकांत सारस्वत और उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर रविवार शाम को मुलाकात की। सीएम ने सबसे पहले तसल्ली से उनकी बात को सुना और समझा। इसके बाद उन्होंने सचिव को बुलाया और आगरा के कमिश्नर से बात करने के लिए कहा। नितिन सिंह ने बताया कि सीएम ने हर संभव मदद करने के लिए कहा।
मुख्य सचिव ने भी दी दिखाई हरी झंडी
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश चौहान के नेतृत्व में भी एक दल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा से भी मुलाकात की। राकेश चौहान ने बताया कि मुख्य सचिव को उन्होंने बताया कि 17 तारीख काफी कम समय है। इसे बढ़ाया जाए। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि 31 तक आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप ठोस समस्याओं को एक पत्र पर लिखकर दे दीजिए तो इस समय को और आगे बढ़ा देंगे।
व्यापारियों को मिली पॉजिटिव वाइब्स
सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा से व्यापारियों की हुई मुलाकात की खबर शाम तक ताजगंज में फैल गई। इस पर ताज के 500 मीटर के भीतर के व्यापारियों के लिए शाम को बड़े दिनों बाद कुछ उम्मीद की किरण दिखाई दी। क्षेत्रीय व्यापारी कुनाल ने बताया कि अभी तो हमारे लिए खुशी का माहौल है। अब हमें समय मिल गया। आगे हम कोर्ट में अपील कर पाएंगे। अब हमारी दिवाली काली नहीं होगी।
सीएम ने हमारी बातों को सुना। इसके बाद सचिव से आगरा के कमिश्नर से बात करके संभव मदद करने के लिए कहा। सोमवार को बाजार खुलेगा।
- नितिन सिंह, प्रेसिडेंट, ताजगंज डवलपमेंट फाउंडेशन हमने मुख्य सचिव से मुलाकात की। उन्होंने हमें ठोस समस्याओं को पत्र पर लिखने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने हमें 31 न घबराने के लिए कहा।
- राकेश चौहान, प्रेसिडेंट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन हमें खुशी है कि सीएम की ओर से मदद का आश्वासन मिला है। अब हमें कोर्ट में अपील करने का समय भी मिल जाएगा।
- कुनाल अग्रवाल, व्यापारी
होटलों को मिले गलत नोटिस की होगी समीक्षा
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन प्रेसिडेंट राकेश चौहान ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से मुलाकात में आगरा के होटल व्यवसायियों को एडीए द्वारा परेशान किए जाने की बात भी रखी। उन्होंने कहा कि एडीए द्वारा हमें गलत नोटिस दिया जा रहा है। इस पर मुख्य सचिव ने एडीए वीसी को चर्चित गौड़ को निर्देशित किया कि वह अग्निशमन विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन व होटल एसोसिएशन के लोगों को सम्मिलित कर तालमेल बनाकर सभी गलत नोटिसों की समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार से व्यापारियों का उत्पीडऩ न हो। मुख्य सचिव से मिले प्रतिनिधिमंडल में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के राकेश चौहान, ताजगंज डवलपमेंट फाउंडेशन के प्रेसिडेंट नितिन सिंह, बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक दिंगबर सिंह धाकरे, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष एडवोकेट मुनेंद्र जादौन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष विकास चौहान मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मीटिंग फिक्स कराने के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का आभार व्यक्त किया।