मथुरा यार्ड की होगी री-मॉडलग, वंदे भारत समेत 234 ट्रेनें कैंसिल
आगरा ब्यूरो। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा यार्ड की री-मॉडङ्क्षलग के चलते ट्रेनों को रद करने से लेकर मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जिन ट्रेनों को रद किया जा रहा है, जल्द ही उनमें बुङ्क्षकग भी बंद हो जाएगी। पूर्व में जिन यात्रियों ने टिकट की बुङ्क्षकग करा रखी है, उनका पैसा लौटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30, 31 जनवरी, एक और दो फरवरी 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस रद रहेगी। इस ट्रेन का संचालन रानी कमलापति भोपाल से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के मध्य होता है। यह पहला मौका है जब वंदे भारत को रद किया जा रहा है। कुछ प्रमुख ट्रेनें रद - आगरा छावनी-पलवल मेमू : 27 नवंबर से पांच फरवरी 2024 - पलवल-आगरा छावनी मेमू : 28 नवंबर से छह फरवरी 2024 - मथुरा जंक्शन-सवाई माधोपुर जंक्शन : 28 नवंबर से छह फरवरी 2024
- हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस : 21, 24, 26, 28 व 31 जनवरी 2024 - झांसी से नई दिल्ली एक्सप्रेस : चार जनवरी पांच फरवरी - एर्नाकुलम एक्सप्रेस : 13, 20, 27 जनवरी और तीन फरवरी - नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस : 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, दो और चार फरवरी। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
- कोटा-पटना एक्सप्रेस : तीन जनवरी से चार फरवरी तक भरतपुर, अछनेरा से आगरा छावनी होते हुए। - प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस : तीन जनवरी से चार फरवरी तक बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा से होते हुए। - नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस : 26 और 27 नवंबर, आगरा छावनी-मितावली से गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली। - वंदे भारत एक्सप्रेस : 27 जनवरी, आगरा छावनी-मितावली, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली।
कोहरे के चलते आठ ट्रेनें रद आगरा। रेलवे को कोहरा सताने लगा है। आठ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसमें कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कार्रवाई से बचने के लिए टॉयलेट में घुसे पैसेंजर्स
आगरा. रेलवे टीम ने आगरा-दिल्ली रेल खंड में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच में 36 बेटिकट यात्री मिले, जिन पर 23300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई से बचने के लिए आधा दर्जन यात्री ट्रेनों के शौचालय में घुस गए। आरपीएफ ने इन्हें किसी तरीके से बाहर निकाला और फिर जुर्माना लगाया गया। 94 यात्रियों के पास सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट था लेकिन यह लोग स्लीपर श्रेणी में यात्रा कर रहे थे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 132 पैसेंजर्स से कुल 62260 रुपए का जुर्माना वसूला गया।