लोहिया नगर में पांच महीने पहले विवाहिता के अपहरण के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को शनिवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया. बार-बार रुपए मांगने की आदत से परेशान प्रेमी ने नींद गोलियां खिलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कंकाल और फावड़ा बरामद किया है.

आगरा(ब्यूरो) : थाना कमला नगर के लोहिया नगर में रहने वाले पीडि़त ने बताया कि उसकी पत्नी 4 फरवरी को रामबाग जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद जब वो नहीं लौटी तो रोहित उर्फ शेर सिंह पर शक जाहिर किया। पीडि़त ने बताया कि उसकी पत्नी को रोहित बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस संबंध में थाना कमला नगर में अपहरण का मुकदमा कायम किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

सोनीपत से अरेस्ट किया आरोपी
शनिवार को एक सूचना मिलने पर एसीपी मयंक तिवारी के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया,
जिसमें पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी जनपद सोनीपत के हरियाणा स्थित एक मकान में चोरी छुपे रह रहा है। रोहित उर्फ शेर सिंह को शनिवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया, जहां वो किराए के मकान में रह रहा था।
पूछताछ करने पर आरोपी ने महिला की हत्या करना स्वीकार किया।

अवैध संबंध पर पत्नी ने छोड़ा आरोपी
विवाहिता की हत्या के मामले में हत्या का कारण पूछने पर आरोपी रोहित ने बताया कि वो रामबाग स्थित एक अस्पताल में सफाई का काम करता था, जहां पर मृतका नर्स की सहायिका के रूप में काम करती थी। करीब दो वर्ष पहले दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गए थे, दोनों छुपकर मिलते थे, जिसके चलते रोहित की पत्नी ने उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। जिसके चलते वो परेशान रहता था।

पैसे मांगने से पाना चाहता था छुटकारा
आरोपी रोहित ने बताया कि उसकी आधी सैलरी महिला लेती थी, उसके बार-बार पैसे मांगने की आदत को लेकर में बहुत परेशान था। इसलिए डाकखाने में मृतका के लिए खाता खुलवाकर पचास हजार रुपए जमा किए, इसके बाद भी फोन करने पर फोन नहीं उठाती थी।

बेहोशी की हालत में दबाया गला
2 फरवरी को मृतका का फोन आया कि मुझे दस हजार रुपए की जरूरत है। उसके बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर मृतका से छुटकारा पाने के लिए उसे मारने का प्लान तैयार किया। हॉस्पिटल में कार्य करने के कारण उसे पता था कि क्लोनोफिट की नींद की गोलियों को खाकर बेहोश हो जाएगी। 4 फरवरी को कालिन्दी विहार में खाली पड़े काशी राम आवास योजना में वह आकर मिली और बातचीत के दौरान फ्रूटी में दवाई मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई, इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

फोन तोड़कर यमुना में फेंका
आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से मृतका के फोन को तोड़कर यमुना नदी में फेंक दिया था। इसके बाद रामबाग चौराहा वापस आ गया और मृतका के शव को ठिकाने लगाने के लिए रामबाग चौराहा से नई साइकिल खरीदी, फावड़ा लेकर और शव को साइकिल पर रख फाउंड्री नगर एरिया स्थित सुनसान स्थान पर गड्ढा खोदकर कंबल व बैडशीट सहित गड्ढे में गाड़ दिया। फावड़े को झाडिय़ों में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव के कंकाल को बरामद कर लिया।

अरेस्ट किया आरोपी
-रोहित उर्फ शेर सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी गांव कमसारा थाना हसाइन जिला हाथरस।

बरामदगी
-1 फावड़ा
-बेडशीट
-मृतका का शव (कंकाल)

हत्या के आरोपी को अरेस्ट किया गया है, उसकी निशानदेही पर शव का कंकाल, फावड़ा भी बरामद किया है, आरोपी के विवाहिता से प्रेम संबंध थे, पैसे की डिमांड से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया गया।
सूरज राय, डीसीपी नगर जोन

Posted By: Inextlive