रेल प्रशासन जयपुर-बांदीकुई रेल खंड स्थित खातीपुरा स्टेशन का स्वरूप बदलने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य आठ से 20 जनवरी तक होगा. 20 जनवरी को आगरा फोर्ट-अजमेर व अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. चार ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है


आगरा(ब्यूरो)। जबकि अन्य के रूट में बदलाव किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 19 जनवरी : बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस
- 20 जनवरी : कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस
- 9, 11, 16 और 18 जनवरी : वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस
- 9, 12, 17, 19 जनवरी : जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
----
आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त
- 8 से 25 जनवरी: मथुरा-जयपुर एक्सप्रेस। यह ट्रेन बांदीकुई से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 8 से 25 जनवरी : जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस। यह ट्रेन जयपुर से बांदीकुई के मध्य निरस्त रहेगी।
- 10 जनवरी : प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस। यह ट्रेन मथुरा-बीकानेर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
- 12 जनवरी : बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस। यह ट्रेन बीकानेर से मथुरा स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के रूट में बदलाव
- अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस। यह ट्रेन बीस जनवरी को यह ट्रेन जयपुर-बांदीकुई, भरतपुर के बदले जयपुर, सवाई माधोपुर होते हुए भरतपुर पहुंचेगी।

- लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन दस जनवरी को भरतपुर-बांदीकुई, जयपुर के बदले भरतपुर, सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
----
ये देरी से चलेंगी
- 7 व 9 जनवरी : प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस। 70 मिनट की देरी से
- 21 से 25 जनवरी : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस। 20 मिनट की देरी से
- 9 जनवरी : वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस। 70 मिनट देरी से
- 8 जनवरी : जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस। 70 मिनट देरी से

Posted By: Inextlive