आगरा फोर्ट-अजमेर सहित कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, चार ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त
आगरा(ब्यूरो)। जबकि अन्य के रूट में बदलाव किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
- 19 जनवरी : बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस
- 20 जनवरी : कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस
- 9, 11, 16 और 18 जनवरी : वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस
- 9, 12, 17, 19 जनवरी : जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
----
आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त
- 8 से 25 जनवरी: मथुरा-जयपुर एक्सप्रेस। यह ट्रेन बांदीकुई से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- 8 से 25 जनवरी : जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस। यह ट्रेन जयपुर से बांदीकुई के मध्य निरस्त रहेगी।
- 10 जनवरी : प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस। यह ट्रेन मथुरा-बीकानेर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
- 12 जनवरी : बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस। यह ट्रेन बीकानेर से मथुरा स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेनों के रूट में बदलाव
- अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस। यह ट्रेन बीस जनवरी को यह ट्रेन जयपुर-बांदीकुई, भरतपुर के बदले जयपुर, सवाई माधोपुर होते हुए भरतपुर पहुंचेगी।
- लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस। यह ट्रेन दस जनवरी को भरतपुर-बांदीकुई, जयपुर के बदले भरतपुर, सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
----
ये देरी से चलेंगी
- 7 व 9 जनवरी : प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस। 70 मिनट की देरी से
- 21 से 25 जनवरी : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस। 20 मिनट की देरी से
- 9 जनवरी : वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस। 70 मिनट देरी से
- 8 जनवरी : जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस। 70 मिनट देरी से