सोल फैक्ट्री में आग, धमाके से दहला मंटोला
आगरा(ब्यूरो)। घटना थाना मंटोला क्षेत्र स्थित टीला नंदराम की है। एक बजे यहां बनी केमिकल फैक्ट्री से धुंआ उठने लगा। इसके बाद आग की लपटें निकलने लगीं। इसको देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। तभी फैक्ट्री के एक व्यक्ति रोशन लाल ने फैक्ट्री के भीतर चार लोगों के फंसे होने की जानकारी दी।
आग में फंसे 4 लोगों को निकाला, एक झुलसाकेमिकल फैक्ट्री में चार लोगों के फंसे होने की खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। आनन-फानन में चारों कर्मचारियों को आग की लपटों से बाहर निकाला गया, इसमें एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। इसे पास के एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। वहां एसएन मेडिकल इमरजेंसी भेज दिया गया।
आस-पास के मकान खाली कराए घर
पुलिस ने बनाया कि मंटोला स्थित आर टावर के बगल में स्थित अरजन कॉम्पलेक्स में अचानक आग लगने से हालात खराब हो गए। आग की लपटों को देखकर बस्ती में बने मकानों को खाली कराया गया, इससे किसी प्रकार की जनहानि ना हो सके। घरों में रहने वाले लोग अपना कीमती सामान लेकर बाहर दौड़ते देखे गए।
व्यापारियों ने दौड़कर बचाया सामान
आग की लपटें इतनी विकराल थी कि व्यापारियों ने दौड़कर एक दूसरे के सामान को दुकानों से बाहर निकाला, इसमें अधिकतर शू मटेरियल का ही सामान था। इस दौरान सभी व्यापारी एक दूसरे की मदद करते नजर आए। वहीं पुलिसकर्मियों ने भी वहां से उन्हें हटने के लिए कहा। इससे किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न हो सके।
मंटोला स्थित टीला नंदराम में आग से धमाकों की आवाज तीन मिलो मीटर से अधिक सुनाई दी। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने से एक के बाद एक धमाके से स्थानीय लोग दहल उठे। इससे कई मकानों को नुकसान बताया गया है। शटर उठाते के बाद लपटें विकराल
शहर के व्यस्त सदर भट्टी से धाकरान रोड पर शू मैटीरियल की 10 दुकानें हैं। रोशन लाल ने बताया कि सुबह 11 बजे शू मैटीरियल की दुकान का शटर खोलते ही अंदर से लपटें निकलने लगीं। दुकान के अंदर पहले से आग सुलग रही थी। शटर उठाते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटों ने बराबर में बनी सुनील ट्रेडर्स की केमिकल और रमेश हिंदुजा की सोल की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
धाकरान चौराहे से सदर भट्टी रोड किया ब्लॉक
विकराल लपटों से बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग अपने स्तर से आग को काबू करने के प्रयास में जुट गए। गली में स्थित दुकानों के लोग बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। आग को काबू करने की कोशिश में जुट गईं। धाकरान चौराहे से सदर भट्टी की ओर आने वाले ट्रैफिक रोक दिया गया।
देवेंद्र सिंह, चीफ फायर ऑफिसर