कमिश्नरेट आगरा के लिए मंगल अमंगल रहा. मंगलवार को चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. सिकंदरा चौराहे पर ट्रक ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया वहीं बाह कोतवाली पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी उसकी मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्ची घायल हैं. इधर एत्मादपुर में महिलाओं को मैक्स ने रौंद दिया इसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई और पांच घायल हो गईं.

आगरा(ब्यूरो)। जब तक समझ पाती, तब तक ट्रक ने रौंद ने दिया : थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रभु नगर में रहने वाली माया देवी (50) अकेली सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से निकली थीं। सिकंदरा क्षेत्र में किसी डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा है, करीब दस बजे के आसपास उन्होंने रैलिंग क्रास कर सड़क पार करने की कोशिश की, तभी सब्जी मंडी की ओर से आ रहे ट्रक को देख वो वहीं थम गईं। उनके हाथ पैर फूल गए, कुछ सोच पातीं उससे पहले ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गई।


एक्टिवा अनियंत्रित होकर पलटी, मौत
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रहने वाले शैलू पंडित समाज सेवी थे। परिजनों ने बताया कि वे सोमवार को कैला देवी दर्शन को गए थे, मंगलवार को लौटते समय अचानक एक्टिवा अनियंत्रित हो गई, सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे हर बार कैला देवी के दर्शन को कार से जाते हैं, लेकिन इस बार एक्टिवा से गए थे।


पुलिस वाहन ने रौंद डाला, गई जान

बाह कोतवाली क्षेत्र के गांव नरौली में रहने वाले सेवा राम अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से सीएचसी जा रहे थे। रास्ते में पुलिस वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि पत्नी और बच्ची की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।

हादसों के कारण
रॉग साइड रहा हादसे का कारण
सड़क हादसों में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण रॉग साइड रहा, कुछ दूरी तय करने के लिए लोग शॉर्टकट अपना रहे है, जिससे अक्सर सामने से तेज स्पीड के साथ आ रहे वाहन चालक अचानक वाहन को सामने देख अपना नियंत्रण खो देते हैं। जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।


रोड पर चलने वाले वाहनों चालकों से रूल्स फॉलो करने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर, सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करें तो खुद तो सुरक्षित होंगे ही साथ में दूसरे भी सुरक्षित रह सकते हैं। सभी नागरिकों को गंभीरता से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने चाहिए।
-डॉ। प्रीतिंदर सिंह, कमिश्नर

Posted By: Inextlive