यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप उपकरण का रख रखाव
आगरा(ब्यूरो)। इस कार्यशाला में पश्चिम क्षेत्रीय उपकरण केन्द्र मुंबई के शिक्षक एवं तकनीकी सहायक सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। कार्यशाला को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है। पहला भौतिकी, इलैक्ट्रोनिक्स, इलैक्ट्रीकल उपकरण तथा दूसरे भाग में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं लाइफ साइंस के सभी विषय तथा फार्मेसी विषय के शिक्षक, शोधार्थी एवं प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीकी विशेषज्ञ सहभाग करेंगे।
आत्मविश्वास में होगी वृद्धिकार्यशाला का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव के बारे में प्रशिक्षित करना है। कार्यशाला में इलैक्ट्रोनिक उपकरणों में होने वाली सूक्ष्म कर्मियों को दूर कर उन्हें उपयोगी बनाया जाएंगे। इस प्रकार इन उपकरणों पर होने वाले व्यय को कम कर यूनिवर्सिटी के व्यय में मितव्यता आएगी, उपकरणों की मरम्मत प्रतिभागी शिक्षकों के समक्ष करने से उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि एवं कौशल विकास होगा।
रख-रखाव एवं मरम्मत को देंगे प्रशिक्षिण
उपकरणो को तीन भाग में बांटा गया है, पहला एनालेटिकल उपकरण, दूसरा इलैक्ट्रीकल उपकरण तथा तीसरा आप्टीकल उपकरण जैसे पीएच मीटर, कन्डक्टिविटी मीटर, माइक्रोस्कोप, कोलोरी मीटर, स्पैक्ट्रोफोटोमीटर, इनर्जी रेगूलेटर थर्मोस्टेट, डिजिटल टैम्परेचर कंट्रोलर, इनक्यूबेटर ओवन, फर्नेस, ऑटोक्लैब्स तथा मोटर वेस्ड इन्स्ट्रमेंन्ट्स के रख-रखाव एवं मरम्मत के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा.यह कार्यशाला यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों से अटैच महाविद्यालयों में प्रयोगशालाओं के उच्चीकरण एवं गुणवत्ता बढाने में सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यशाला में सैद्धान्तिक रूप से कम जबकि प्रायागिक कुशलता पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाएग।
कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो। आशु रानी ने द्वारा खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चन्द जैन प्रबन्ध संस्थान के सभागार में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो। शिवराम गरजे, निदेशक, पश्चिम क्षेत्रीय उपकरण केन्द्र मुम्बई विभागाध्यक्ष रसयान विभाग, मुम्बई विश्वविद्यालय मुम्बई होंगे। उसके उपरांत सभी तकनीकी सत्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम दाऊ दयाल व्यावसायिक शिक्षण संस्थान में आयोजित किण् गए। ्रशिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो। संतोष बिहारी शर्मा, सचिव डॉ। प्रवीन कुमार, प्रतियोगिता कुलपति प्रो। अजय तनेजा, प्रो। अनिल गुप्ता, यूनिवर्सिटी जनसंपर्क अधिकारी पूजा सक्सेना, डॉ। संजीव शर्मा, डॉ। केके पचौरी, डॉ। संदीप शर्मा, तरुण श्रीवास्तव उपस्थित थे।