वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन में गुरूवार को अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया. कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन व महारानी अग्रसेन बने सतीशचंद अग्रवाल व ऊषा अग्रवाल को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया.


आगरा (ब्यूरो)। संस्थापक ताराचंद मित्तल, मार्गदर्शक वीके अग्रवाल, मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकालकर सभी को शोभायात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

18 स्वागत द्वार सजाए जाएंगे

15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आईटीआई के सामने महाराजा अग्रसेन पार्क में हवन आयोजित किया जाएगा व शाम को छह बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर से 11 आकर्षक झांकियों संग महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य शोभायात्रा का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा, जिसमें 18 गोत्र के नाम से 18 स्वागत द्वार सजाए जाएंगे। बल्केश्वर महादेव मंदिर से वाटरवक्र्स चौराहे तक आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। इसमें आमंत्रण यात्रा, हवन, शोभायात्रा सहित आकर्षक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कार और अग्र-माता पिता के रूप में समाज के बुजुर्ग दंपत्ति का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल, चंद्रेश गर्ग, रवि, दिनेशचंद सिंघल, अमित अग्रवाल, सतीशचंद अग्रवाल, समीरनाथ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रितु गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive