सितंबर के पहले सप्ताह में जी-20 के अतिथि ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं. खेरिया मोड़ से होटल रमाडा फतेहाबाद रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है.


आगरा(ब्यूरो)। नगर निगम की टीम ने बुधवार दोपहर फतेहाबाद रोड स्थित जी-20 चौराहा से होटल रमाडा तक अभियान चलाया। रोड और फुटपाथ पर पर लगी 59 ठेल, 61 फ्लैक्स बोर्ड, 32 तिरपाल को हटवाया गया। आधा दर्जन दुकानदारों से आठ हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यहां चलाया अभियान

इसी तरह, सूरसदन तिराहा से पालीवाल पार्क रोड तक चले अभियान में 49 ठेल को हटवाया गया। खंदारी चौराहा स्थित स्मार्ट हेल्थ सेंटर के बाहर से 19 ठेल, अंबेडकर पुल से मेहताब बाग तक चले अभियान में 11 ठेल को हटवाया गया। खंदारी चौराहा के पास ये 19 ठेल 24 घंटे में दोबारा लग गई थीं। टीम में राजस्व निरीक्षक आकाशदीप सहित अन्य मौजूद रहे।

नदी में नहाती रहीं भैंस
यमुना नदी में भैंसों के नहाने पर रोक है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से हाथीघाट तक विशेष अभियान चलाया। दर्जनभर से अधिक भैंस नदी में थीं। इन्हें बाहर निकलवाया गया।

Posted By: Inextlive